निषाद पार्टी के महासचिव लाठीचार्ज में घायल

संदीप मिश्रा 

जौनपुर - निषाद पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ सूर्यभान यादव लाठीचार्ज में सर फटने से हुए घायल, ट्रेन रोकने औऱ पथराव करने के आरोप मे 29 लोग गिरफ्तार। निषाद राज पार्टी के कार्यकर्ता हुए गिरफ्तार।पटना -इंदौर ट्रेन पर पथराव रोकने के प्रयास मे हुई कार्रवाई। करीब 1 घंटे की देरी से ट्रेन हुई रवाना। पुलिस पहुंचते ही 17 महिला, 12 पुरूष को लाठीचार्ज कर किया अरेस्ट। लाईन बाजार थाना क्षेत्र के सीहीपुर रेलवे क्रासिंग के पास का मामला ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट