भगवानपुर प्रखंड अंतर्गत सात पैक्स के कुल परिणाम कहीं खुशी कहीं गम

संवाददाता गोल्डन पांडेय की रिपोर्ट  

भगवानपुर(कैमूर)-- प्रखंड अंतर्गत कुल 7 पैक्स में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुआ । जिसमें सरैंया पैक्स अध्यक्ष पद से अभिषेक कुमार सिंह उर्फ  चंचल सिंह 7 वोट से विजयी घोषित किए गए, जब कि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी उमेश दुबे 704 ही वोट ले सके । वहीं पढ़ौती पैक्स के अध्यक्ष पद से रामबली शाह 1023 वोट लेकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी हरिशंकर प्रसाद गुप्ता को 618 मत से हराया। वहीं पर कशेर पैक्स से अध्यक्ष पद के दूसरी बार उम्मीदवार अरुण कुमार सिंह 1005 मत पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी संजय कुमार सिंह को 462 मत से हराया । वहीं पर पहणीयां पैक्स में अध्यक्ष पद से जितेंद्र कुमार यादव 636 वोट लेकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नन्हे प्रताप यादव को 293 मतों से हराया । वहीं पर टोड़ी पैक्स में अध्यक्ष पद से उम्मीदवार  प्रेम प्रताप सिंह उर्फ अंशु  सिंह 1324 मत लेकर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राज ललन सिंह को प्रखंड रिकॉर्डेड  715 वोट से हराया। वहीं पर लगातार तीसरी बार भगवानपुर पैक्स में अध्यक्ष पद से उपेंद्र पांडेय 1032 मत लेकर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अजय शंकर पांडेय को 500 मतों से हराया । वही जैतपुर कला पैक्स में अध्यक्ष पद से रामाश्रय सिंह 575 मत लेकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सूर्यनारायण सिंह को 146 मतों से हराया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट