
विगत दिनों हुए अपराध खुलासे में वाराणसी पुलिस अव्वल
- राजेश कुमार शर्मा, उत्तर प्रदेश विशेष संवाददाता
- Dec 07, 2024
- 152 views
Reporter Rinku Gupta
वाराणसी : विगत दिनों अपराध खुलासे में वाराणसी अव्वल लेकिन विवेचना के बोझ तले दबे है दरोगा...पुलिस चौकी में सिपाही नहीं है निगरानी के लिये चौकी इनचार्ज के लिये हमराह नहीं है फोर्स की कमी के कारण अच्छे और जानकार दरोगा सही पुलिसिंग नहीं कर पाते हैं.. समय का अभाव है कितने फ़रियाद करने वाले को न्याय त्वरित नहीं मिल पाता है कि फोर्स की कमी प्रत्येक पुलिस चौकी पर देखने को मिल जाती है....कुछ पुलिस चौकी तो ये भी देखने को मिला की पीड़ित वेट काफी देर से करते हैं और चौकी में ताला बंद दिखता है फोर्स की कमी है. इसमें काफी सुधार की जरूरत है
मनबढ़ो की पहचान करने में कोतवाली भेलुपुर हत्या, चोलापुर मे हत्या का प्रयास, सारनाथ में सिपाहियों पर जुआरियों का हमला, आदमपुर नाविकों का खूनी संघर्ष, थाना चौक मे मीर घाट गोली कांड, थाना सिगरा व्यापारी को धमकी, थाना लालपुर दर्शनार्थी से लूट हत्या का प्रयास, थाना जैतपुरा विवाहिता की भगा कर हत्या, ऐसे शहर के सारे थाना क्षेत्र में लगातार आपराधिक मामले बढ़ गए। जिन पर चर्चा होने से आम जनता में जागरुकता पुलिस के प्रति बड़े ....जनता में पुलिस के लिये अभी भी वो विश्वास नहीं है जो होना चाहिए विष वास जगाने की आवश्यकता है लोगों में मुक़दमे लिखवाने के आज भी दौड़ना पड़ता है इसमें सुधार की जरूरत है..
इसकी वज़ह है मनबढ़ो पर कोई पहचान या कार्यवाही नहीं ठीक से होती है जो कि होने चाहिए लोगों को ये नहीं लगे कि हमारे शिकायत की सुनवाई नहीं होगी पुलिस को ये माहौल बना ने की जरूरत है...
प्रशासन की सख्ती ना रहने की वज़ह से मनबढ़ो का फिर मनबढ़ बन गए अपराधी हर थाना क्षेत्र में भौकाल टाइट वाले भईया थाना चौकी पर हर पैरवी में प्रथम स्थान..इनमे कमी की आवश्यकता है जो दिखती नहीं है पूरे शहर में हर इलाक़ों के मनबढ़ो का होना चाहिए ईलाज अगर समय रहते हो जाए ईलाज तो भेलुपुर राजभर हत्या चाहे चोलापुर में हत्या का प्रयास जैसा कृत्य ना हो पाता
ऐसे मनबढ़ो के खिलाफ हर वक़्त थानों पर मिलती है सूचना कंप्लेंट बावजूद किसी ना किसी से फोन करा मामलों में बनवा देते है दबाव क्या कभी थानेदारों द्वारा कोई अपराधियों से निचले स्तर के मनबढ़ो की बनाई गई लिस्ट क्या कभी मिली इन्हें हिदायत दी गई की सूचना..नहीं ताज्जुब की बात तो यह है कुछ अवैध कारोबारी कुछ मनबढ़ ऐसे है जिनका कृत्य बच्चा बच्चा जान रहा है परंतु प्रशासन की नज़र से दूर है अखिर कहा है पुलिस की नजर...
रिपोर्टर