भिवंडी की ट्रैफिक समस्या पर सांसद बाल्या मामा ने की केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात

भिवंडी। भिवंडी में लगातार बढ़ती ट्रैफिक जाम की समस्या ने गंभीर रूप ले लिया है। इस मुद्दे पर केंद्र सरकार का ध्यान आकर्षित करने और भिवंडीवासियों को इस समस्या से राहत दिलाने के उद्देश्य से भिवंडी लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुरेश म्हात्रे उर्फ बाल्या मामा ने नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की।

गौरतलब हो कि भिवंडी में कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के गोदाम हैं, जिसके चलते भारी वाहनों की आवाजाही बहुत अधिक होती है। इसका परिणाम लगातार ट्रैफिक जाम के रूप में सामने आता है। इस समस्या को हल करने के लिए और क्षेत्र के अधूरे सड़क निर्माण कार्यों को पूरा करने के संबंध में सांसद बाल्या मामा ने केंद्रीय मंत्री गडकरी का ध्यान आकर्षित किया। इस दौरान उन्होंने अपनी मांगों का एक लिखित ज्ञापन भी गडकरी को सौंपा है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आश्वासन दिया कि भिवंडी की ट्रैफिक समस्या को जल्द सुलझाने के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे। साथ ही, जरूरी सड़कों के निर्माण कार्यों को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा। इस अवसर पर सांसद सुप्रिया ताई सुले, सांसद अमोल कोल्हे, सांसद धैर्यशील मोहिते पाटील, सांसद बजरंग सोनवणे और सांसद भास्कर भगरे भी उपस्थित थे। भिवंडी के नागरिक इस पहल से उम्मीद कर रहे हैं कि ट्रैफिक जाम और अधूरी सड़क परियोजनाओं की समस्याओं का जल्द समाधान होगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट