सर कटी लाश की सुचना निकली झूठी

राजगढ़ । गुरूवार को प्रातः डायल 100 पर एक कॉलर द्वारा सूचना दी गई थी कि  ग्राम पाडल्या बना में "सर कटी लाश पड़ी है" सूचना गंभीर प्रकृति की होने की वजह से अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नरसिंहगढ़ श्री उपेंद्र सिंह भाटी थाना प्रभारी नरसिंहगढ़ श्री शिवराज सिंह चौहान एवं थाना स्टाफ,डायल 100 के स्टाफ के  साथ जाकर सूचना की तस्दीक की गई जो पूर्णतः असत्य पाई गई सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम देवचन्द पिता धूलजी दांगी उम्र 75 वर्ष निवासी  ग्राम पाडल्या बना इनके द्वारा बताया गया कि मेरे पुत्र से परेशान हु इसलिए इस प्रकार से मेने गलत जानकारी दी थी मौके पर उक्त व्यक्ति को समझाइश दी गई।

आमजन से अपील है कि इस प्रकार की गलत सूचनाओं को देकर शासकीय संसाधनों का दोहन करना अनुचित है शासन द्वारा उपलब्ध कराई गई सभी सुविधाएं अपने मुसीबत और  परेशानी के समय के लिए उपयोग करने के लिए है इनका सदुपयोग किया जाना चाहिए न कि दुरुपयोग इस प्रकार की गलत सूचनाओं देने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही भी की जा सकती है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट