कलेक्‍टर ने किया योजनाओं की मार्गदर्शिका का विमोचन

राजगढ । कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा दिए गए निर्देशानुसार एवं मार्गदर्शन में सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा विगत पांच माह में विभिन्न पेंशन योजनाओं के विशेष शिविरों का आयोजन कर 5580 हितग्राहियों की सामाजिक सहायता पेंशन स्वीकृति की कार्यवाही की गई है। पेंशन ई-केवायसी में विभाग द्वारा 91 प्रतिशत से अधिक पेंशन हितग्राहियों की पेंशन ई-केवायसी की कार्यवाही की गई।  

कलेक्टर डॉ. मिश्रा के निर्देशानुसार जिले के सभी ब्लॉकों में एलिम्को उज्जैन के सहयोग से विभाग द्वारा दिव्यांगजनों के लिए उपकरण चयन शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पात्रतानुसार 240 दिव्यांगजनों को उपकरण के लिए चयन किया गया। आगामी माह जनवरी 2025 में चयनित दिव्यांगजनों का शिविर आयोजन कर उपकरण वितरण की कार्यवाही की जाना प्रस्तावित है। 

जन समस्या निवारण शिविर (चौपाल) का आयोजन भी जिले की समस्त जनपद पंचायतों में किया गया था। जिसमें मेडिकल बोर्ड द्वारा जांच कर 940 हितग्राहियों की आयु में संशोधन कर वास्तविक आयु प्रमाण पत्र बनाए गए।  241 हितग्राहियों की पेंशन संबंधी समस्या, समग्र से संबंधित 130 एवं आधार कार्ड से संबंधित 52 समस्याओं का निराकरण किया गया।

जनकल्‍याण अभियान के तहत तैयार पुस्तिका का विमोचन

कलेक्‍टर ने मुख्‍यमंत्री जनकल्‍याण अभियान के तहत जिला प्रशासन द्वारा तैयार की गई योजनाओं की मार्गदर्शिका का विमोचन भी किया इस अवसर पर अतिरिक्‍त मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अर्पित गुप्‍ता भी मौजूद रहें। पुस्तिका अभियान में जिन योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को दिया जा रहा है, उनका विस्‍तार से संकलन किया गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट