
उपायुक्त ने अर्दली रूम के दौरान थाना बड़ागांव, थाना जंसा के विवेक को को दिया निर्देश
- राजेश कुमार शर्मा, उत्तर प्रदेश विशेष संवाददाता
- Dec 18, 2024
- 131 views
Reporter _Rinki gupta
वाराणसी : दिनांक 17.12.2024 को श्री प्रमोद कुमार, पुलिस उपायुक्त गोमती जोन द्वारा थाना बड़ागांव व थाना जंसा के समस्त विवेचकों का अर्दली रूम किया गया, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश ।
अर्दली रूम के दौरान सभी विवेचकों से लम्बित विवेचनाओं के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से वार्ता करते हुए लम्बित विवेचनाओं के कारण की समीक्षा की गयी एवं अकारण विवेचनाओं को लम्बित रखने वाले विवेचकों को सख्त हिदायत देते हुए विवेचनाओं को निर्धारित समय सीमा में निष्पक्ष ढंग से अभियान चलाकर विवेचना निस्तारण करने हेतु निर्देशित किए ।
आपराधिक प्रवृत्ति के लोगो को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्यवाही करने तथा साथ ही जनशिकायतों, विशेषकर महिला अपराध सम्बन्धित शिकायतों की सुनवाई कर तत्काल जाँच कर विधिक निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया ।
लंबित शिकायती प्रार्थना पत्रों/ आई0जी0आर0एस0 का शीघ्र निस्तारण करने व सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से प्राप्त शिकायतों को निर्धारित समयावधि में निस्तारण करने तथा उनका फीडबैक लेने के निर्देशित किया गया।
लूट/चोरी/नकबजनी के पेशेवर अभियुक्तों के विरूद्ध गुण्डा गैंगेस्टर की कार्यवाही व जेल से छुटे अपराधियों की निगरानी करने हेतु कहा गया तथा इस समयावधि में शासन द्वारा प्राप्त आदेश-निर्देश व श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा जारी परिपत्रों की कड़ाई से पाल न करने हेतु सभी को आदेशित किया गया ।
मिशन शक्ति अभियान फेज-5 के अन्तर्गत मिशन शक्ति टीम को अपने-अपने थाना क्षेत्र में भ्रमण कर महिलाओं/बालिकाओं को जागरूक करने व उनकी समस्याओं के निस्तारण तथा विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने के सम्बन्ध में जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया ।
थाना क्षेत्रों में प्रतिदिन पैदल गश्त करते हुए विभिन्न चौराहों/तिराहों/बाजार व अन्य चिन्हित स्थानों पर बैरियर पिकेट लगाकर चिन्हित कर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग की जाये साथ ही शराब के ठेकों/ढाबा होटलों/बैंक/एटीएम सर्राफा दुकानों के आसपास चेकिंग की जाये। इस दौरान प्र0नि0 जंसा व प्र0नि0 बड़ागांव व दोनो थानों के समस्त विवेचकगण उपस्थित रहें ।
रिपोर्टर