
गायत्रीनगर पहाड़ी पर दहशत: चार युवकों ने मारपीट कर 25,000 रुपये लूटे
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 28, 2024
- 277 views
भिवंडी। भिवंडी के गायत्रीनगर, रामनगर पहाड़ी पर बीते शुक्रवार की रात चार युवकों द्वारा एक व्यक्ति से मारपीट और लूटपाट की घटना सामने आई है। इस घटना ने स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बना दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक पीड़ित अफज़ल छब्बन खान (21) ने बताया कि वह रात 11:30 बजे घर लौट रहा था, जब इस्लाम, इमरान और शाहनवाज और नासीर नामक चार लोगों ने उसे रोका। आरोपियों ने पहले पैसा देने का दबाव बनाया और जब उसने इनकार किया, तो उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के दौरान आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी और उसकी घर से 25,000 रुपये नकद छीन लिए। घटना के बाद पीड़ित ने किसी तरह से वहां से बचकर शांतिनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। शांतिनगर पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर चारों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 309(6), 333,115(2), 324 (4) और 352,351(2),3(5) सहित क्रिमिनल लाॅ अमेंटमेंट 3,7 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.इस घटना से गायत्रीनगर क्षेत्र के लोग डरे हुए हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि ऐसे मामलों से क्षेत्र में असुरक्षा बढ़ रही है। लोगों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखी जाए। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक पाटिल कर रहे है।
रिपोर्टर