
भिवंडी में वाहन चोर सक्रिय: एक दिन में चार वाहन चोरी, क्षेत्र में दहशत
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 28, 2024
- 228 views
भिवंडी। भिवंडी शहर और आसपास के इलाकों में चोरों ने आतंक मचाते हुए एक ही रात में चार वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दिया। इन घटनाओं ने स्थानीय लोगों में दहशत और पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है। पहली घटना भिवंडी शहर थाना क्षेत्र की है, जहां रशीद साजिद सिद्दीकी नामक व्यक्ति की पैशन प्लस मोटरसाइकिल MH-04-ER-8987 05 दिसंबर की रात से 06 दिसंबर की सुबह के बीच चोरी हो गई। दूसरी घटना नारपोली थाना क्षेत्र में हुई। यहां राहुल लल्लूराम गुप्ता की बजाज पल्सर मोटरसाइकिल MH-04-MG-6760 को 26 दिसंबर की रात चोरों ने पार कर दिया। तीसरी घटना शांतिनगर थाना क्षेत्र की है, जहां एक सुजुकी कंपनी की मोटरसाइकिल MH-04-LB-3548 रात के समय चोरी हो गई। चौथी घटना में नारपोली क्षेत्र में विक्रम विजय प्रताप सिंह नामक व्यक्ति की बजाज कंपनी की ऑटो रिक्शा MH-04-JH-8148 चोरी कर ली गई।लगातार हो रही वाहन चोरी की घटनाओं ने लोगों को परेशान कर दिया है। वाहन मालिक अब अपने वाहनों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। उनका कहना है कि पुलिस को इस मामले में तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए और गश्त बढ़ानी चाहिए। संबंधित थानों में चारों घटनाओं के मामले दर्ज कर लिए गए हैं। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और घटनास्थलों के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। पुलिस अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। भिवंडी में एक ही रात में चार वाहनों की चोरी ने क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस को जल्द से जल्द कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ना होगा ताकि स्थानीय निवासियों का भरोसा बहाल किया जा सके।
रिपोर्टर