पत्री पुल के पास लगने वाले ट्रैफिक से जनता त्रस्त


कल्याण : कल्याण पूर्व से पश्चिम को जोड़ने वाले पत्री पुल जोकि एक व्यस्तम मार्ग है तथा शाम के समय अगर कल्याण स्टेशन का सफर तय करना हो तो यह रास्ता मुश्किल भरा हो जाता है जिसका कारण है ट्रैफिक।
पत्री पुल से आगे रहेजा कॉम्प्लेक्स के नजदीक आए दिन ट्रैफिक तथा इसके नियंत्रण के लिए ट्रैफिक पुलिस की उपलब्धता ना होने के कारण गोविंदवाड़ी बायपास से आने वाली गाड़ियों व कल्याण शिल की गाड़ियों के एक साथ आने पर ट्रैफिक की भीषण समस्या से लोगों को दो चार होना पड़ता है। गाड़ियों के एक दूसरे से आगे बढ़ने की होड़ तथा तिराहे पर कोई भी यातायात नियंत्रण की व्यवस्था ना होने से यह दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र बना हुआ है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट