माचलपुर नगर के प्रज्ञा पब्लिक हायर सेकेण्डरी स्कूल में 10 वर्षीय बालिका से हुई छेड़ छाड़ की घटना
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Jan 08, 2025
- 27 views
माचलपुर, राजगढ़ । एक ओर तो सरकार बेटी बचाओ बेटी बचाओ की बात करती है तो और इसके लिए पालक बड़ी रकम खर्च कर अपने बच्चो को प्रायवेट स्कूल में पढ़ाते हैं इन स्कूलों में बेटियां कितनी सुरक्षित है इस बात का अंदाजा आप इस घटना से लगा सकते है! माचलपुर नगर के प्रज्ञा पब्लिक हायर सेकंडरी स्कूल में 5 वी कक्षा में अध्ययन रत बालिका से भ्रत्य ने छेड़ छाड़ किया है ।
घटना के बारे उनके पिता ने बताया की बालिका को 11 बजे स्कूल में छोड़ा था उसके बाद मेरी बेटी रीना (परिवर्तन) नाम ने बताया की मेरे साथ वहा काम करने वाले ने हाथ पकड़ा और मेरे साथ अश्लील हरकतें करने की कोशिश की ,जिसकी शिकायत मेने माचलपुर पुलिस थाने में की है! इसमें विचारणीय बात यह है की घटना के समय इस अशासकीय विद्यालय के सिर्फ उसी समय के कैमरे बंद पाए गए विद्यालय प्रबंधक के विश्वास पर पालक अपने बच्चो बच्चियों को अध्ययन के लिए भेजते है !उसकी यह बड़ी लापरवाही सामने आई है !
रिपोर्टर