11 जनवरी को लेकर नगर में उत्सव का माहौल निकल रही है प्रभात फेरियां

तलेन । अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूर्ण होने पर इस वर्ष उस तिथि को प्रतिष्ठा द्वादशी के रूप में पूरे देश मेें मनाया जा रहा है। आगामी 11 जनवरी शनिवार को प्रतिष्ठा द्वादशी है। उसी को लेकर नगर  तलेन में भी उत्सव का माहौल है। नगर के सभी मोहल्लों कीर्तन मंडली द्वारा नगर में सुबह प्रभात फेरियां निकाली जा रही है। प्रभात फेरियां में काफी संख्या में लोग शामिल हो रहे हैं।

नगर वासियों दारा प्रतिष्ठा द्वादशी के अवसर पर घरों पर नए भगवा ध्वज लगायें जायेंगे तथा शाम को घरों पर 5-5 दीपक जलाकर रोशनी की  जायेगी व घर घर रांगोली बनाई जायेगी।साथ ही आतिशबाजी भी की जायेगी ।

11 जनवरी को नगर में प्रभात फेरी , महाआरती भंडारे व विभिन्न आयोजन किए जाएंगे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट