पावरलुम के विभिन्न समस्याओं को लेकर पुर्व केन्द्रीय मंत्री से मुलाकात - परवेज खान (पी के)

सवाददाता । भिवंडी । भिवंडी शहर पावर लुम कपड़ा का शहर के नाम से पहचाना जाता है  इस  उधोग से जुड़े उधोगकर्मीयों की विभिन्न समस्याएं को लेकर असंगठित कामगार कांग्रेस व पर्यावरण विभाग  महाराष्ट्र प्रदेश उपाध्यक्ष परवेज खान (पी के)‌ ने पुर्व केन्द्रीय मंत्री तारिक अनवर व पुर्व राज्य मंत्री मुनाफ हकीम से मुलाकात कर अवगत कराया । उन्होने कहा कि‌ पावर लुम में इस्तेमाल होने वाला यार्न की काला बाजारी जोरों पर हो रही है वही पर यार्न का भाव रोज बढ़ने की वजह पावर लुम व्यवसाय पर असर पड़ रहा है जिसके कारण यहाँ का पुरा व्यवसाय बंद होने के कगार पर है ।इस व्यवसाय को जुडे तमाम मजदूर बेरोजगार हो जाऐगें। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि महीने में एक दिन यार्न का भाव खोला जाऐ व उधोग कर्मी यार्न को इकठ्ठा खरीदकर कच्चा कपड़ा बना सकें। जिसके कारण पावर लुम उधोगकर्मी अपना‌ कच्चा कपड़ा उचित भाव में बेच सकें। अगर सरकार ध्यान नहीं देगी तो भिवंडी शहर से पावर लुम उधोग पुरी तरह से नष्ट्र हो जाऐगा ।इस अवसर पर मोहम्मद कैफ,मौलाना अली रजा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट