ब्राह्मण समाज सांस्कृतिक संस्था द्वारा श्रीराम कथा का आयोजन
- Rohit R. Shukla, Journalist
- Jan 11, 2025
- 26 views
डोंबिवली : ब्राह्मण समाज सांस्कृतिक संस्था के तत्वावधान में आयोजित श्रीराम कथा में कथावाचक पंडिता अखिलेश्वरी देवी ने भक्तों को जीवन में धर्म और आध्यात्मिक ऊर्जा का महत्व बताया। कथा के दौरान उन्होंने कहा, “यदि सोना भी है, तो भगवान की कथा में सोएं, क्योंकि जब आंखें खुलेंगी, तो कानों में भगवान के शब्द सुनाई देंगे। यही शब्द जीवन में ऊर्जा का संचार करते हैं।”
उन्होंने धार्मिक कार्यों में जीवनसंगिनी की महत्ता बताते हुए कहा कि कोई भी धार्मिक कार्य पत्नी के सहयोग के बिना पूर्ण नहीं होता। कथा सुनने के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि चाहे कथा सुनते समय नींद ही क्यों न आ जाए, वहां जाने से मन में सकारात्मकता का संचार होता है। कथा के दौरान महिलाएं विशेष रूप से आकर्षण का केंद्र बनी रहीं और मंत्रमुग्ध होकर कथा का श्रवण करती रहीं।
व्रत और उपवास के सही अर्थ पर बोलते हुए पंडिता अखिलेश्वरी देवी ने कहा, “व्रत का वास्तविक अर्थ बुराई का त्याग करना है। उपवास का अर्थ है मन में केवल भगवान का स्थान होना और किसी अन्य विचार को स्थान न देना। तभी व्रत का सही पालन होता है।”
कार्यक्रम के आयोजनकर्ताओं में संस्थापक इंद्र प्रकाश मिश्र, अध्यक्ष दिनेश दुबे, कार्याध्यक्ष शिव कुमार मिश्र, उपाध्यक्ष शशिधर शुक्ल, गोपाल दुबे, शोभनाथ मिश्र, सुनील शुक्ल, महामंत्री निशाकान्त मिश्र, सहमंत्री आर पी मिश्र, कोषाध्यक्ष धीरज पांडेय, सहकोषाध्यक्ष शिवशंकर शुक्ल, संगठन मंत्री मुन्ना मिश्र, सहसंगठन मंत्री बबन तिवारी, पंकज पांडेय, श्यामधर मिश्र, हरिशंकर पांडेय, प्रवक्ता संतोष शुक्ल, प्रसिद्धि प्रमुख संतोष पांडेय व प्रचार प्रमुख महेश द्विवेदी सहित संस्था के अन्य पदाधिकारी शामिल रहे।
संस्थान के अध्यक्ष दिनेश दुबे ने बताया कि पिछले 26 वर्षों से श्रीराम कथा का आयोजन यहां किया जा रहा है। भक्तजन बड़ी संख्या में, विशेष रूप से महिलाएं, इस कथा का श्रवण करने के लिए उपस्थित होते हैं और भक्ति में लीन हो जाते हैं इस आयोजन का उद्देश्य समाज में धार्मिक और आध्यात्मिक मूल्यों का प्रचार-प्रसार करना है ।
रिपोर्टर