रोहनिया में शराब दुकानों के पास अवैध चखना सेंटर का आतंक

Reporter_Rinku gupta

रोहनिया । वाराणसी के रोहनिया क्षेत्र में शराब दुकानों के समीप अवैध चखना सेंटर की दुकाने खुलेआम देर रात तक संचालित हो रही है। इन चखना सेंटरों के पास से गुजरने वाले आम राहगीरों, महिलाओं और युवतियों को अनेकों परेशानी हो रही है। वही गंजारी गांव  निवासी गोवर्धन दास मौर्य ने इसका विरोध किया तो अवैध रूप से चला रहे हैं दुकान डर द्वारा गोवर्धन दास को बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया जहां परिजनों ने कबीर चौरा अस्पताल में भर्ती कराया है।

बता दे  कई बार महिलाओं को शराबियों की छेड़खानी और अभद्र टीका-टिप्पणी का भी सामना करना पड़ रहा है। इन दुकानों के पास नशे की हालत में शराबियों की आपस में मारपीट और गाली-गलौच सामान्य सी बात हो गई है। इससे किसी बड़े अनहोनी की संभावना से इंकार नही किया जा सकता। इसके बावजूद  स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा कार्रवाई नही होना समझ से परे है। 

खुलेआम दुकानों में बिक रही है शराब 

चखना सेंटरों और शहर के पास स्थित ढाबों में शराब पिलाने के साथ ही अवैध रूप से शराब भी बेचा जा रहा है। देर रात तक इन दुकानों के पास शराब के शौकीनों के जमावड़े को जाम छलकाते देखा जा सकता है।

जानकारी के बावजूद पुलिस नहीं करती कार्रवाई

क्षेत्र के लोगों का कहना है कि पुलिस और आबकारी विभाग को ऐसे ठिकानों का पता भी है, समय- समय में इस मामले पर मीडिया द्वारा ख़बरें भी प्रकाशित होते रहती है, फिर भी इन ख़बरों को अनदेखा कर कार्रवाई नही करना समझ से परे है। कहीं इनका अवैध चखना सेंटरों के साथ सांठगांठ तो नही है?

दुकान में शराब पिलाने पर है प्रतिबंध

नियम के मुताबिक किसी भी दुकान पर चखना की दुकान खोलने का अधिकार नहीं है। साथ ही दुकानों पर शराब पिलाने पर भी प्रतिबंध है। प्रतिबंध के बाद भी इन दुकानों पर शराबियों को खाने-पीने के सारे इंतजाम और सुरक्षित स्थान भी मुहैया कराया जाता है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट