25 हज़ार रुपये के इनामी अपराधी को बरसठी पुलिस ने मुंबई से किया गिरफ्तार

जौनपुर। थाना बरसठी पुलिस ने हत्या के मामले में वांछित चल रहे 25,000 रुपये के इनामी अपराधी को महाराष्ट्र के अंबरनाथ से गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत हुई।

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव के नेतृत्व में उ0नि0 मंजीत कुमार व उनकी टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। वांछित अभियुक्त राजनाथ यादव (32), निवासी पल्टूपुर, थाना बरसठी, ग्राम पल्टूपुर में 02 मई 2024 को हुई हत्या के मामले में फरार चल रहा था।

राजनाथ यादव को मुंबई के अंबरनाथ क्षेत्र स्थित न्यू हिल नर्वे पार्क, गोविल नगर के बिल्डिंग नंबर-3, रूम नंबर-303 से स्थानीय पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को ट्रांजिट रिमांड पर जौनपुर लाया गया और उसके खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। इस सफल ऑपरेशन में प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव, निरीक्षक प्रमोद कुमार यादव, उ0नि0 मंजीत कुमार, हे0का0 उमाशंकर सिंह, कालिका प्रसाद, कांस्टेबल सत्यप्रकाश राय और सॉर्विलांस टीम जौनपुर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट