इलाईट इंटरनेशनल एकेडमी स्कूल का प्रिंसिपल बना हैवान छात्र को बेरहमी से पिटा
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Feb 03, 2025
- 818 views
तलेन । मामला नगर मे संचालित इलाईट इंटरनेशल स्कूल का जहाँ एक प्रिंसिपल द्वारा मानवीयता की सारी हदे पार कर दी एक 4थी क्लास के बच्चे को बिना कोई गलती के बड़ी ही बेरहमी से पिटा गया . जिससे बच्चे के शरीर पर काफ़ी चोटो निशान बन गए है जिसकी एफ आई आर तलेन थाने मे प्राथमिकी दर्ज की गयी. कक्षा 4 के छात्र द्वारा सुचना रिपोर्ट मे कहा गया मैं कक्षा 4 ईलाइट इंटरनेशनल स्कूल इकलेरा रोड तलेन मे पढ़ता हु जिसमे कहा गया की 31 जनवरी 2025 को लगभग 11बजे की बात है मै स्कूल मे पढ़ने गया जहाँ पर प्रिंसिपल नौसाद मेव द्वारा मुझे डांटा गया व मारा गया कहा की हराम खोर रोज स्कूल कियो नहीं आता है मैंने कहा सर मैं तो रोज स्कूल आता हु वही प्रिंसिपल नौशाद मेव द्वारा मुझसे कहा की अगरथाने मे रिपोर्ट की तो तुम्हे जान से मार दूंगा. आखिर पुलिस प्रशासन इस पर किया कार्यवाही करता है..
इस मामले को लेकर थाना प्रभारी मेहताब सिंह का कहना है कि एक इलाईट स्कूल है इकलेरा रोड पर ,जिसमें बच्चा है 12साल का अलफेज मंसूरी जो किया 4 थी कक्षा मे पढ़ता है जो कि स्कूल नहीं जाता था इसी बात खिन्न होकर वह् प्रिंसिपल नौशाद इनके द्वारा डंडे से मारपीट की गयी मारपीट के उपरांत बच्चा थाने आया था अपने परिजनों के साथ आया था यह प्रथम सुचना पत्र पर कार्यवाही की गयी आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गयी है बच्चा नाबालिक था उस पर जे जे एक्ट की धाराओं का इजाफा कर गिरफ्तार कर लिया गया ।
रिपोर्टर