दूध में मिलावट करने वाले पर एफआईआर दर्ज

राजगढ । कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा अधिकारी, जिला प्रशासन एवं पुलिस बल द्वारा गोरखपुरा निवासी कन्हैयालाल दांगी  पुत्र मांगीलाल दांगी  की दुग्ध सहकारी समिति गोरखपुर पर औचक जांच के दौरान सफेद पाउडर लैक्टोज व सोयाबीन तेल से दूध का निर्माण करते पाया गया। इस दौरान लैक्टोज पाउडर 20 किलो, मिक्स  मिल्क 140 लीटर मौके पर जप्त किया गया। जिसका बाजार मूल्य लगभग 11000 रुपए है। साथ ही जांच रिपोर्ट के अनुसार मिलावटी दूध विक्रेता के विरुद्ध कार्यवाही प्रस्तावित की जाएग। साथ ही  कलेक्टर डॉ मिश्रा के निर्देश पर इस प्रकरण में आरोपी विक्रेता कन्हैयालाल दांगी के विरूद्ध प्राथमिकी  दर्ज करने की कार्यवाही भी की गई है।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट