रेड रोज पब्लिक स्कूल के छात्रों को रोहतास के विभिन्न दार्शनिक स्थलों का कराया गया भ्रमण

अनुमंडल संवाददाता सिंगासन सिंह यादव की रिपोर्ट 

भभुआं (कैमूर)-  अनुमंडल के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रेड रोज पब्लिक स्कूल नगर पंचायतहाटा के छात्र-छात्राए शैक्षणिक परिभ्रमण पर सासाराम रोहतास में स्थित तुतला भवानी मंदिर एवं जलप्रपात,तारा चंडी मंदिर, इंद्रपुरी बराज, शेरशाह सूरी मकबरा,पायलट बाबा मंदिर के भ्रमण पर रवाना हुए। शैक्षिक परिभ्रमण पर सासाराम रोहतास के पर्यटक स्थलों के महत्व की विस्तृत जानकारी अर्जित किए। साथ ही भ्रमण का लुफ्त भी छात्रों ने खूब उठाया। शैक्षिक परिभ्रमण में वर्ग सात एवं आठ के छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए । परिभ्रमण विद्यालय द्वारा छात्रों को निशुल्क उपलब्ध कराया गया है ।शैक्षिक परिभ्रमण की गाड़ी  विद्यालय के प्रबंध निदेशक दिलीप कुमार उपाध्याय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस परिभ्रमण में विद्यालय के उप प्रबंधक श्वेतांक उपाध्याय, प्रधानाचार्य नीरज विश्वकर्मा शिक्षक गण एवं विद्यालय प्रबंधन में कार्य कर रहे कर्मचारी गण भी शामिल हुए। शैक्षिक परिभ्रमण का मुख्य उद्देश्य छात्रों को जागरूक करना एवं परिभ्रमण स्थल के महत्व को समझना एवं शिक्षा के प्रति छात्रों को जागरूक करना मुख्य उद्देश्य है। विदित हो कि रेड रोज  पब्लिक स्कूल हाटा शिक्षा के क्षेत्र में एक नया आयाम स्थापित कर रहा है। छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए हर संभव शैक्षिक सामग्री, शिक्षक गण ,शैक्षिक वातावरण उपलब्ध करा रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट