छूटा पिट्ठू बैग आरपीएफ ने बरामद कर यात्री को किया सही सलामत सुपुर्द ।
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Nov 18, 2025
- 47 views
संवाददाता, पारसनाथ दुबे
डिहरी आनसोन रोहतास। मंगलवार को सूचना के आलोक में गाड़ी संख्या 22307 के जनरल कोच में ब्लैक कलर का पिट्ठू बैग को खोजबीन कर उतारा गया और पोस्ट पर लाकर सुरक्षित रखा गया तथा इसकी सूचना शिकायतकर्ता सुमित राय को अवगत कराया गया है। सूचना पर आज दिनांक-18.11.25 को शिकायतकर्ता सुमित राय पिता-केदार राय निवासी भदेश्वर थाना भदेश्वर जिला-हुबली (पश्चिम बंगाल) आरपीएफ पोस्ट डेहरी ऑन सोन पर उपस्थित हुये तथा अपने बैग की पहचान किए पहचान किए जाने के बाद उचित सत्यापन कर सुपुर्दगीनामा तैयार करते हुए बैग को सही सलामत सुपुर्द किया गया जिसका अनुमानित कीमत लगभग 7000/- रुपया बताया गया ।


रिपोर्टर