भभुआं कचहरी में काम करवाने आए अधेड़ की बाइक हुई चोरी
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, उप संपादक बिहार
- Nov 18, 2025
- 32 views
अनुमंडल संवाददाता सिगासन सिंह यादव की रिपोर्ट
भभुआं (कैमूर)-- जिला सह अनुमंडल मुख्यालय में चोरी की बढ़ती घटनाओं पर चिंता गहराती जा रही है। ताज़ा मामला भभुआं थाना क्षेत्र के मरिचावा गांव के रहने वाले स्वर्गीय श्री राम यादव के पुत्र नंदू यादव का है, जिनकी मोटरसाइकिल एसपी कोठी के ठीक सामने से चोरी हो गई। पीड़ित ने थाना प्रशासन को आवेदन सौंप अज्ञात चोरों के विरुद्ध कार्रवाई हेतु प्रशासन से लगाई गुहार।
संदर्भ में पीड़ित ने जानकारी देते हुए बताया कि 17 अक्टूबर, सोमवार को निजी कार्य से कचहरी आए थे। अपनी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल—जिसका नंबर बीआर 45 एम 8782, चेचिस नंबर MBLHAW126 MHJP5584 और इंजन नंबर HA742225 है—को दोपहर 2 बजे एसपी कोठी के सामने उत्तर दिशा में खड़ा किया। करीब एक घंटे बाद जब वह वापस लौटे, तो देखा कि उनकी मोटरसाइकिल गायब थी।
बाइक की काफी खोजबीन की, लेकिन सफलता नहीं मिली। अंततः उन्होंने सदर थाना भभुआं में चोरी की प्राथमिक दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल के डिक्की में पासबुक और अन्य महत्वपूर्ण सामग्री भी रखी हुई थी, जो चोरी हो गई।
स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर काफी आक्रोश है। उनका कहना है कि कचहरी और एसपी कोठी जैसे सुरक्षा-युक्त इलाकों में भी अगर चोरी की घटनाएं हो रही हैं, तो आम नागरिकों की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित होगी? जबकि आसपास कई जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, फिर भी चोरों के हौसले बुलंद हैं।
लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच कर चोरी की घटना का जल्द खुलासा किया जाए, ताकि ऐसी घटनाओं पर रोक लग सके और लोगों में सुरक्षा की भावना बनी रहे।
यह घटना एक बार फिर स्थानीय पुलिस व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े करती है और संकेत देती है कि सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने की जरूरत है।


रिपोर्टर