सड़क हादसे में महिला की दर्दनाक मौत, मायके जा रही विवाहिता के परिवार में पसरा मातम

जिला संवाददाता संदीप कुमार की रिपोर्ट 

कैमूर-- मोहनियां-रामगढ़ मुख्य पथ पर मंगलवार की दोपहर सड़क दुर्घटना में 30 वर्षीय विवाहिता की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा भरखर गांव स्थित काली माता मंदिर के समीप हुआ, जब एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने यात्री टेंपो में जोरदार टक्कर मार दी। मृतका की पहचान मोहनियां थाना क्षेत्र के दसौती गांव निवासी अमरजीत खरवार की पत्नी ज्ञानती देवी (30) के रूप में हुई है। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, ज्ञानती देवी को मंगलवार सुबह सूचना मिली थी कि उनके भाई सड़क हादसे में घायल हो गए हैं। इस खबर से घबराईं ज्ञानती अपने भाई का हाल जानने के लिए अपने मायके, जो रोहतास जिले के कोचस थाना क्षेत्र के गुड़िया गांव में है, जाने के लिए घर से निकली थीं। वह अपने गांव दसौती से ऑटो रिक्शा पर सवार होकर मोहनिया बस स्टैंड जा रही थीं, ताकि वहां से बस पकड़ सकें। लेकिन, नियति को कुछ और ही मंजूर था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ऑटो रिक्शा जैसे ही रामगढ़-मोहनिया पथ पर भरखर गांव के काली स्थान के पास पहुंचा, तभी विपरीत दिशा (रॉन्ग साइड) से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने टेंपो में सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ज्ञानती देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों और राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए घायल महिला को आनन-फानन में मोहनिया स्थित अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, वहां मौजूद चिकित्सकों ने जांच के उपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया। अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. विजय कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि अस्पताल लाने से पूर्व ही महिला की मौत हो चुकी थी। इस हृदयविदारक घटना ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है। मृतका अपने पीछे दो छोटे बेटे छोड़ गई हैं, जिनकी उम्र क्रमश: 12 वर्ष और 7 वर्ष बताई जा रही है। मां की मौत की खबर मिलते ही बच्चों और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जैसे ही परिजन अस्पताल पहुंचे, वहां का माहौल गमगीन हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मोहनिया थाने के सब-इंस्पेक्टर पारस कुमार दल-बल के साथ अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, भभुआ भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि अज्ञात वाहन का पता लगाने के लिए छानबीन की जा रही है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट