जर्जर पानी की टंकी से बड़ा हादसा होने की आशंका, दरगाह दीवान शाह के मेले में उमड़ रही भीड़ पर खतरा

भिवंडी। भिवंडी शहर में एक जर्जर और असुरक्षित पानी की टंकी को लेकर गंभीर चिंता सामने आई है। यह टंकी उस क्षेत्र में स्थित है, जहाँ दरगाह दीवान शाह का वार्षिक मेला आयोजित किया गया है। मेले के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु, महिलाएं और छोटे-छोटे बच्चे इसी टंकी के पास से होकर आवाजाही कर रहे हैं, जिससे किसी भी समय बड़ा हादसा होने की आशंका जताई जा रही है।

आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के भिवंडी शहर जिला अध्यक्ष रहबर रशीद ने इस संबंध में भिवंडी-निजामपुर महानगरपालिका के आयुक्त, पुलिस विभाग और संबंधित अधिकारियों को लिखित शिकायत देकर तत्काल कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने पत्र में कहा है कि पानी की यह टंकी काफी पुरानी और जर्जर हालत में है। इसकी संरचना कमजोर हो चुकी है और सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए हैं। पत्र में उल्लेख किया गया है कि मेले में बड़े-बडे़ झूले लगाऐ गये हैं जिसके कारण क्षेत्र में भारी भीड़ जमा होती है। खासकर बच्चे टंकी के बेहद करीब खेलते और आते-जाते नजर आते हैं, जो अत्यंत चिंताजनक है। यदि टंकी को कोई क्षति पहुंचती है या वह गिरती है, तो इससे जान-माल का भारी नुकसान हो सकता है। रहबर रशीद ने प्रशासन से मांग की है कि मेले की अवधि को देखते हुए तत्काल स्थल निरीक्षण कराया जाए और टंकी के आसपास सुरक्षा घेरा बनाया जाए। साथ ही, टंकी को या तो तत्काल मरम्मत कर सुरक्षित किया जाए अथवा एहतियातन उपयोग और आवाजाही पर रोक लगाई जाए, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि समय रहते उचित कदम नहीं उठाए गए और कोई दुर्घटना होती है, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित विभागों और प्रशासन की होगी। फिलहाल प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन स्थानीय नागरिकों और श्रद्धालुओं में भय और चिंता का माहौल बना हुआ है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट