छठ घाट की निर्माण कार्य में अनियमितता का नगर पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि सहित नगर वासियों ने लगाया आरोप
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, उप संपादक बिहार
- Dec 17, 2025
- 29 views
संवाददाता जैनेन्द्र तिवारी की रिपोर्ट
कुदरा(कैमूर)-- नगर पंचायत कुदरा वार्ड नंबर 15 विचला शिवाला मठ घाट का निर्माण कार्य योजना में अनियमितता का नगर पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि मिथलेश सिंह सहित नगर वासियों ने लगाया आरोप। आपको बताते चलें कि इस योजना का कार्य बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम के द्वारा किया जा रहा है। नगर पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि सहित नगर वासियों का आरोप है कि इस योजना में इस्तेमाल किये जा रहे सामग्रियों में 4 नं की ईट, कंक्रीट व बालू मिट्टी युक्त है, तो बालू दिए बिना टुकड़े ईट बिछा कर की जा रही है ढलाई।
नगर पंचायत में इस तरह के कई योजना में ठेकेदार के द्वारा मिली भगत कर सरकारी पैसों का गमन किया जा रहा है। संदर्भ में नगर पंचायत अध्यक्ष एवं कार्यपालक पदाधिकारी से दूरभाष के माध्यम से बात की गई तो नगर अध्यक्ष ने कहा उनको अभी तक एस्टीमेट प्राप्त नहीं हुआ है। इसको लेकर कार्य कर रहे बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम को लेटर लिखकर मांग की गई है, उन्होंने यह भी कहा कार्य स्थल पर जाकर काम को उनके द्वारा रोका गया। इस विषय पर कार्यपालक पदाधिकारी ने साफ शब्दों में कहा कि यह कार्य बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम के द्वारा किया जा रहा है, इसमें नगर निगम का कोई लेना-देना नहीं है इस कार्य में शिकायत की लिखित आवेदन अगर प्राप्त होती है, तो बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम को जांच के लिए लिखा जाएगा। ठेकेदार से बात की गई उन्होंने कहा इस कार्य की इंस्ट्रूमेंट कार्यपालक पदाधिकारी को दिया जा चुका है, नियमानुसार कार्य को किया जा रहा है कार्यपालक पदाधिकारी और नगर अध्यक्ष के द्वारा कार्य स्थल पर जाकर निरीक्षण करने के बाद भी कार्य में हो रही अनमितता की जांच ना करवाना दुर्भाग्यपूर्ण प्रतीत होता है।


रिपोर्टर