माहेश्वरी समाज का जिला बैठक संपन्न

पुस्तक विमोचन,रक्तदान शिविर, वृक्षारोपण सहित कई कार्यक्रम हुआ आयोजित


तलेन । रविवार को माहेश्वरी समाज की जिला बैठक सरस्वती शिशु विद्या मंदिर तलेन में सम्पन्न हुई । जिला बैठक का आयोजन माहेश्वरी समाज तलेंन ब्लॉक के द्वारा किया गया।इस कार्यक्रम मे  माहेश्वरी नवयुवक मंडल राजगढ़ द्वारा एक पुस्तक विमोचन किया गया जिसमें राजगढ़ जिले के संपूर्ण समाज के लोगों की जानकारी व विवाह योग्य युवक युवतियों का परिचय का  संकलन किया गया है। वही  जिला सभा द्वारा महेश नवमी पर आयोजित कार्यक्रम के  विजेताओं को पारितोषिकों का वितरण किया गया।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अशोक जी ईनाणी इंदौर (अखिल भारतीय माहेश्वरी युवा संगठन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वर्तमान में राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य) ने की मुख्य अतिथि अजय जी झवर सेंधवा (पश्चिमांचल माहेश्वरी सभा के मानद मंत्री), विशेष अतिथि अजय जी राठी (जिला अध्यक्ष माहेश्वरी समाज शाजापुर आगर)राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य माहेश्वरी समाज सम्पत जी मोदानी माहेश्वरी समाज राजगढ़ जिला अध्यक्ष जितेंद्र जी बाहेती माहेश्वरी महिला मंडल जिला अध्यक्ष श्रीमती शालिनी जी भट्टड़ नवयुवक मंडल माहेश्वरी जिला अध्यक्ष शुभम चांडक  उपस्थित रहे।माहेश्वरी समाज द्वारा ब्लड डोनेशन का कार्यक्रम रखा गया इसमें २२ यूनिट रक्तदान किया गया  इस रक्तदान को माहेश्वरी समाज के डॉक्टर सच्चिदानंद माहेश्वरी एवं गायत्री परिवार के पवन माहेश्वरी द्वारा सफलता पूर्वक सम्पन्न करवाया गया ।कार्यक्रम का संचालन मनीष गगरानी सारंगपुर  राघव भट्टड़ राशि चांडक द्वारा किया गया इस के उपरांत सभी सामाजिक बंधुओं ने साथ मैं सहभोज किया । 

अंत में सभी अतिथियों द्वारा रेतघाट शमशान पर पौधा रोपण किया गया।कार्यक्रम का आभार नगर तलेन के माहेश्वरी समाज अध्यक्ष ब्रजमोहन मोहता द्वारा प्रकट किया गया ।इस कार्यक्रम मैं तलेन माहेश्वरी समाज से जगदीश छापरवाल, अशोक तापड़िया ,मनोज जाजू ,आनंद डांगरा नितिन डांगरा ,नवनीत भट्टड़ एवं सभी माहेश्वरी समाज जन मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट