व्हाट्सएप और टेलीग्राम के माध्यम से 1.79 लाख की धोखाधड़ी, मामला दर्ज

भिवंडी। भिवंडी के कोनगांव पुलिस स्टेशन में साइबर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है, जिसमें शिकायतकर्ता मुसर्रत सय्यद हुसेन मदीनी निवासी राजनोली ने 1,79,650   रुपये की ठगी की शिकायत दर्ज कराया है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि आरोपी प्रिया शर्मा,मिताली गांगुली ने व्हाट्सएप नंबर और टेलीग्राम आईडी का उपयोग करते हुए उनसे संपर्क किया। आरोपी ने खुद को निवेश योजना का प्रतिनिधि बताते हुए पीड़ित को एक लिंक भेजा और उसमें आकर्षक मुनाफे का लालच देकर उनसे 1,79,650 रुपये की धोखाधड़ी की। घटना 15 जनवरी 2025 से 20 जनवरी 2025 के बीच घटी। पीड़ित ने कोनगांव पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की है। 

आरोपी ने व्हाट्सएप मोबाइल नंबर 9340247439 और टेलीग्राम आईडी mitali_GG55436 का उपयोग किया। उसने फर्जी लिंक और निवेश योजना के नाम पर पीड़ित से पैसे ऐंठे। कोनगांव पुलिस ने इस मामले को सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 की धारा 66(डी) के तहत दर्ज किया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है और जल्द ही उसे गिरफ्तार करने की दिशा में जांच तेज कर रही है। साइबर अपराधों में हो रही वृद्धि को देखते हुए पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें और संदिग्ध फोन कॉल या मैसेज से सतर्क रहें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट