भिवंडी-निजामपुर शहर महानगर पालिका ने आरटीई के तहत 25% मुफ्त शिक्षा प्रवेश प्रक्रिया शुरू
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 20, 2025
- 72 views
भिवंडी। भिवंडी-निजामपुर शहर महानगरपालिका ने घोषणा की है कि शैक्षणिक वर्ष 2025-2026 के लिए "शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009" (आरटीई) के तहत 25% सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया शुरू की गई है। इस प्रक्रिया के माध्यम से दुर्बल और वंचित वर्ग के बच्चों को मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा प्रदान की जाएगी।
इस प्रक्रिया के तहत स्वयंपोषित, गैर-अनुदानित, पुलिस कल्याणकारी और महानगरपालिका की स्वयंपोषित स्कूलों में प्रवेश दिया जाएगा। पात्र बच्चों के लिए ऑनलाइन आवेदन 14 जनवरी 2025 से 27 जनवरी 2025 तक किया जा सकता है।
पात्रता इस प्रकार है ::::
1. वंचित वर्ग: एससी, एसटी, एनटी, वीजे, ओबीसी, एसबीसी।
2. दुर्बल वर्ग: जिनका वार्षिक पारिवारिक आय 1 लाख रुपये से कम है।
3. दिव्यांग बच्चे: जिनका 40% या उससे अधिक दिव्यांगता प्रमाणित है।
पालक अपने बच्चों का पंजीकरण https://student.maharashtra.gov.in/adm_portal/Users/rte_index पर जाकर कर सकते हैं। महानगरपालिका आयुक्त और प्रशासक अजय वैद्य ने अपील की है कि अधिक से अधिक पात्र माता-पिता इस योजना का लाभ उठाएं और अपने बच्चों को मुफ्त शिक्षा का अधिकार दिलाएं। इस प्रकार की प्रेस विज्ञप्ति सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी श्रीकांत परदेशी ने जारी किया है।
रिपोर्टर