6814 लीटर शराब के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार, ट्रक जप्त

दुर्गावती संवाददाता श्याम सुंदर पांडे

कैमूर- दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत रोहुआ गांव के सामने एन एच 19 के उत्तरी लेने से दुर्गावती पुलिस ने एक ट्रक रजिस्ट्रेशन संख्या यूपी 37 टी 32 64 से 6814.08 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की है। वही शराब को लेकर जा रहे विशु कुमार उम्र 23 वर्ष पिता राम प्रवेश सिंह ग्राम गनियारी थाना सकरा(बरियारपुर ओपी) जिला मुजफ्फरपुर एवं गोलू कुमार उम्र 19 वर्ष पिता महेंद्र महतो ग्राम बेलाव चौक थाना बेला जिला मुजफ्फरपुर को गिरफ्तार किया है।


इस संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पुलिस अधीक्षक कैमूर हरिमोहन शुक्ला ने बताया कि दिनांक 20 जनवरी को मध्य निषेध इकाई पटना के सूचना के आधार पर दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत रोहुआ गांव के सामने एन एच 19 के उत्तरी लेने में एक 12 चक्का ट्रक को रोक कर उसकी तलाशी ली गई तो लकड़ी के बुरादा के नीचे छुपा कर ले जाई जा रही अंग्रेजी शराब 762 पेटी जो कुल लीटर मात्रा 6814.08 लीटर बरामद किया गया। जिसका बाजार मूल्य 54 51264 रुपए है। वही शराब को लेकर जा रहे दो लोगों को भी साथ में गिरफ्तार किया गया है। जिसमें  विशु कुमार उम्र 23 वर्ष के ऊपर कुढ़नी थाना में दो मामले दर्ज हैं जबकि सकरा थाना  में भी उसके ऊपर कई मामले दर्ज हैं वही गोलू कुमार के ऊपर भी कुढनी थाने में शराब सहित कई मामला दर्ज है। इस प्रकार गिरफ्तार दोनों धंधेवाजों से  पूछताछ करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट