हर्ष फायरिंग में एक घायल दो गिरफ्तार तो डीजे सहित वैन जप्त चार गिरफ्त में अग्रिम कार्रवाई जारी
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, उप संपादक बिहार
- Jan 22, 2025
- 349 views
जिला संवाददाता संदीप कुमार की रिपोर्ट
कैमूर-- जिला के कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पचपोखरी गांव में 21 जनवरी 2025 को बारात में हुए हर्ष फायरिंग से एक व्यक्ति घायल, प्रशासन द्वारा जूर्म में दो लोगों को किया गया गिरफ्तार,वही देर रात तेज आवाज में बज रहे डीजे को जप्त कर चार लोगों को गिरफ्त में ले अग्रिम कार्यवाई जारी है। कैमूर पुलिस की प्रेस विज्ञप्ति से मिली जानकारी के अनुसार कुदरा थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम-पंचपोखरी में अमिताभबच्चन उर्फ रामानंद पासवान के पुत्री की शादी समारोह में फायरिंग के दौरान एक व्यक्ति की हाथ में गोली लगी है। सूचना का सत्यापन किया गया, तथा जख्मी भोजपुर (आरा) जिला के इमादपुर थाना अंतर्गत विष्णुपुरा गांव निवासी ओमप्रकाश राम के पुत्र सचिन कुमार का फर्द ब्यान लिया गया, जिसमें जख्मी द्वारा बताया कि अपने गाँव के लड़का की शादी में पंचपोखरी गांव में बारात आए हुए थे। उस बारात में दो व्यक्ति कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पंच पोखरी गांव निवासी बदरी पासवान के पुत्र अमिताभबच्च उर्फ रामानंद पासवान एवं रामदयाल शर्मा के पुत्र जुगेश शर्मा फायरिंग कर रहे थे। उसी दौरान हाथ में गोली लग गई। मौके पर पहुंचे थाना प्रशासन द्वारा घायल को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरा भेजा गया जहां से चिकित्सकों द्वारा इलाज के ऊपर स्थिति को गंभीर देखते हुए समुचित इलाज हेतु सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया गया। जिस संबंध में कुदरा थाना कांड संख्या 29/25 दिनांक- 21-01-2025 धारा-109 (1)/117(2)/ 3(5) बी०एन०एस० एवं 25 (9)/27 आर्म्स एक्ट में प्राथमिकी दर्ज कर कांड की गम्भीरता को देखते हुए त्वरित अनुसंधान हेतु अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी मोहनियां के नेतृत्व में सुनिल कुमार निर्झर पु०नि० मोहनियाँ अंचल, पु०अ०नि०-सह-कुदरा थानाध्यक्ष विकास कुमार, पु०अ०नि० चंदन कुमार, पु०अ०नि० राजकुमार मिश्रा, पु०अ०नि० रजनीकांत चौधरी, परि०पु०अ०नि० विजय कुमार, स०अ०नि० अनिमेष कुमार एवं अन्य सशस्त्र बल की टीम को शामिल किया गया। गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए लड़की के पिता अमिताभ बच्चन उर्फ रामानंद पासवान से पूछताछ किया गया तो उन्होने बताया कि शादी समारोह में तीन व्यक्ति फायरिंग किये थे। जिसके निशानदेही पर छापेमारी करते हुए रामदयाल शर्मा के पुत्र जुगेश शर्मा को गिरफ्तार कर पूछताछ किया गया तो उनके द्वारा गोली चलाने की बात को स्वीकार किया गया। दोनों को गिरफ्तार कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। वही क्रम में देर रात तक डीजे पर तेज आवाज में गाना बजाने के जुर्म में डीजे सहित गाड़ी को जप्त किया गया तो चार लोगों को गिरफ्त में लेते हुए अग्रिम कार्यवाई जारी है।


रिपोर्टर