
विद्युत विभाग के अधिकारी समेत भ्रष्ट कर्मियों पर कार्यवाई हेतु आवेदक ने लगाया गुहार
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Jan 22, 2025
- 2214 views
जिला सहायक अभियंता के द्वारा जांच कर कार्यवाही करने का दिया गया आश्वासन
भभुआं(कैमूर)- अनुमंडल अंतर्गत भगवानपुर प्रखंड के गौरा ग्राम निवासी विद्युत उपभोक्ता भोरीक सिंह पिता- राधे मुनी सिंह द्वारा जिला सहायक अभियंता गोरख प्रसाद से विद्युत विभाग के अधिकारी समेत भ्रष्ट कर्मियों पर कार्यवाही हेतु लगाया गया गुहार। जानकारी के अनुसार विगत 3 जनवरी को भगवानपुर प्रखंड के कनीय अभियंता सतेंद्र कुमार, विद्युत कर्मी अविनाश कुमार, कुंदन कुमार, जय कुमार, नंदन कुमार, विक्की कुमार टीम के साथ जांच करने एवं मीटर लगवाने को लेकर पहाड़ियां पंचायत क्षेत्र के गौरा गांव में पहुंचे हुए थे, जहां जांच के क्रम में विद्युत कर्मी अविनाश कुमार के द्वारा जांच पड़ताल के क्रम में फर्जी तरीके से डरवा धमकाकर 16000 रुपया ले लिया गया। मामला स्थानीय मीडिया के प्रकाश में आने के बाद विद्युत कर्मियों द्वारा विद्युत कर्मी अविनाश कुमार एवं अन्य के माध्यम से 19 दिनों बाद अवैध तरीके से लिए गए पैसा वापस कराया गया।पीड़ित की माने तो कर्मियों द्वारा तो धमकी भी दिया गया की तुम्हें कभी भी गलत तरीके से फंसा कर जीना दुश्वार कर देंगे। संदर्भ में कनीय अभियंता सत्येंद्र कुमार के द्वारा कार्यवाई करने की बात दोहराई गई थी। पर अभी तक कार्यवाही ना होते हुए देख, पीड़ित द्वारा बुधवार के दिन जिला सहायक अभियंता को आवेदन सौंप कार्यवाई हेतु गुहार लगाया गया।
क्या जिला सहायक अभियंता कार्यवाई में सक्षम है
वही संदर्भ में जिला सहायक अभियंता गोरख प्रसाद के द्वारा बताया गया कि मामला हमारे संज्ञान में नहीं था, आज संज्ञान में आया है, जांच कर अग्रिम कार्यवाई किया जाएगा। यदि देखा जाए तो विद्युत विभाग ऐसी कार्यों के प्रसिद्ध है जिसकी चर्चा होते रहती है। पर अब देखना यह होगा की मामला जिला सहायक अभियंता के संज्ञान में आने के बाद कार्यवाही होती है, या उनके द्वारा भी मामले को कुछ ले देकर रफा-दफा कर दिया जाता है।
रिपोर्टर