तीन चोरी की बाइक के साथ दो गिरफ्तार

दुर्गावती संवाददाता श्यामसुंदर पांडे 


कैमूर- दुर्गावती क्षेत्र अंतर्गत माधोपुर गांव से पुलिस ने एक बाइक चोर को गिरफ्तार किया है। वही उसकी निशानदेही पर तीन बाइक एवं इसमें संलिप्त एक और युवक को गिरफ्तार किया है। इस संबंध मे एसडीपीओ मोहनिया प्रदीप कुमार ने बताया कि दुर्गावती बाजार से ग्रामीण बैंक के पास बार बार मोटरसाईकिल चोरी की घटना हो रही थी। इस घटना के उद्‌भेदन हेतु वरीय पदाधिकारी के आदेशानुसार थानाध्यक्ष दुर्गावती के नेतृत्व में एक टीम की गठन की गई। इनलोगो के द्वारा घटनास्थल के आस पास सादे लिवास में रैकीकर एक चोर को पकड़ा गया


जिसका नाम पता पुछ-ताछ किया गया तो वह अपना नाम अनिल कुमार उम्र-26 वर्ष पिता स्व० दुधनाथ राम सा०-माधोपुर थाना दुर्गावती जिला कैमूर बताया एवं इनका स्वकारोक्ति बयान लिया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि दुर्गावती बाजार से अभी तक दो मोटरसाईकिल चोरी किये हैं जिसको बेचने हेतु कुशहरियों के छोटू कुमार पासवान मोटरसाईकिल गैरेज को दिये हैं जिन्हे ने तत्काल मुझे 3000/- रूपया भी दिया हैं। इसके बाद इनके निशानदेही पर दुर्गावती बाजार से चोरी दो मोटरसाईकिल जिसमें से एक मोटरसाईकिल छोटू कुमार के मोटरसाईकिल गैरेज से बरामद किया गया एवं एक मोटरसाईकिल दुर्गावती नदी के किनारे एन०एच०-19 ओवरब्रीज के नीचे से एवं एक चंदौली बाजार से चोरी की गई मोटरसाईकिल को दुर्गावती बाजार में छुपाकर रखा हुआ बरामद की गई है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट