सम्राट अशोक युवा केंद्र निशुल्क उपलब्ध करायेगा गरीब एवं मेधावी छात्रों को उच्च शिक्षा

जिला संवाददाता संदिप कुमार 


कैमूर- सम्राट अशोक युवा केंद्र निशुल्क उपलब्ध करायेगा गरीब एवं मेधावी छात्रों को उच्च शिक्षा। जिसकी जानकारी देते हुए सम्राट अशोक युवा केंद्र संगठन के सचिव राहुल कुमार ने, भभुआं पुरब पोखरा स्थित कार्यालय में, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि बारहवीं पास छात्र एवं छात्राओं के लिए सम्राट अशोक युवा केंद्र संगठन ने जिले के छात्रों को सुनहरा मौका दिया है, वैसे छात्र जो गरीब हैं जिसके पास कोई पैसा नहीं है, मुक्त में उच्चतम शिक्षा के निम्न पाठ्यक्रम में नामांकन कराकर उनको पढ़ने का मौका दिलाएगा। जिसका कोई राशि नहीं लिया जाएगा। यह संस्था और भी संस्थाओं को अपने पास टैग करके बहुत सारे छात्रों को मुफ्त में शिक्षा देने वाली है लगभग छ: हजार छात्रों को निशुल्क में शिक्षा मिलेगा यह संस्था एक एग्जाम लेगी जो कि कुछ मूल्य के साथ फॉर्म भरा जाएगा जिसमें 100 नंबर का प्रश्न होगा जिसमें 30 नंबर पर पास होगा वैसे बच्चे जो 30 नंबर लाते है उनको निशुल्क एडमिशन लिया जाएगा। इसमें बच्चों को केवल रहने खाने का पैसा देना होगा जो की यह संस्था पूरी कोशिश करेगी कि यह भी छात्रों का पैसा बिहार सरकार के स्कॉलरशिप के माध्यम से वापस मिले इसमें वैसे छात्र फॉर्म भर सकते हैं


जो बारहवीं पास होंगे या बारहवीं में अभी एग्जाम देने वाले हो यह संस्था इन सब कोर्स में एडमिशन लेगी जैसे एनम, जिऐनम,एग्रीकल्चर,बीएससी, एलएलबी, पॉलिटेक्निक,डी फार्मा,बि फार्मा, बीएमएलटी, डीएमएलटी, एमबीए, बिबिए, ऐसे लगभग पच्चीस कोर्सों में एडमिशन लेगी और बच्चों का कॉलेज अलॉटमेंट संस्था के मेंबर काउंसलिंग के बाद करेंगे। राहुल कुमार ने बताया की अभी हमारी संस्था रॉयल लाइफ चाइरिटेबल ट्रस्टइंडियन ट्रस्ट एक्ट 1882 से निबंधित है साथ ही भारत सरकार की स्वायत शसी संस्था जो खेल युवा मंत्रालय नेहरू युवा केंद्र की कैमूर इकाई से सम्बंध्य है। इस संस्था द्वारा बच्चों को जॉब दिया जाएगा ऑल इंडिया प्लेसमेंट किया जाएगा, जो बच्चे जाब लेना चाहते हैं और इस संस्था के ऑफिस में जाकर अपना बायोडाटा जमा करें कोई भी फीस नही लगेगा। इस संस्था द्वारा बिहार कौशल विकास मिशन श्रम संसाधन विभाग पटना बिहार के तहत डाटा ऑपरेटर की फ्री में प्रशिक्षण दिया जाएगा और फ्री में कंप्यूटर सिखाया जाएगा वैसे छात्र जो सीखना चाहते हैं उन्हें  निशुल्क इस संस्था के माध्यम से सिखाया जाएगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट