एक सप्ताह पूर्व घर के पास से अचानक गायब हुए बच्चे का शव मिलने से पसरा सन्नाटा

कैमूर-जिला के कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत कुदरा के लालपुर से एक सप्ताह पूर्व घर के पास से अचानक गायब हुए बच्चे का शव मिलने से पसरा सन्नाटा।

मिली जानकारी के अनुसार श्रेयांश कुमार उम्र दो वर्ष पिता मंतोष पाल अपने नानी के घर लालापुर दस दिन पूर्व शादी कार्यक्रम में आया था, घर के बाहर खेलने के दौरान गायब हो गया था ।थाना क्षेत्र के लालापुर से एक सप्ताह पूर्व गायब हुए बच्चे का शव बुधवार को रेलवे स्टेशन के पास स्थित झाड़ी से बरामद हुआ। शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी मच गई बच्चे की हत्या कर शव को छुपाने के लिए झाड़ी में फेंका गया होगा ऐसा अनुमान पुलिस ने व्यक्त किया है श्रेयांश यूपी के रेवतीपुर थाना कर नौली गांव का निवासी है।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि 22 जनवरी को बच्चा अपने नानी के मकान के सामने खेल रहा था। काफी देर तक घर वापस नहीं आने पर परिजनों ने बच्चे की खोजबीन शुरू की, लेकिन कहीं पता नहीं चला। परिजनों ने मामले की जानकारी कुदरा थाना को देने के बाद ध्वनियंत्र से क्षेत्र में बच्चे की खोने की जानकारी भी दी फिर भी बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला। अन्तत एक बच्चे का शव रेलवे लाइन के पास की झाड़ियों में होने की खबर परिजनों को मिली सभी तत्काल घटना स्थल पर पहुचे परिजनों ने शव को देखते ही पहचान लिया और दहाड़ मारकर रोने लगे । मामले में थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि मामले की जांच के लिए फोरेंसिक टीम बुलाया गया है। पुलिस घटना को लेकर कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। घटनास्थल को सील किया गया है जबतक फोरेंसिक टीम घटनास्थल की जांच नहीं कर लेती है, तबतक उस जगह किसी को जाने नहीं दिया जा रहा है। मंतोष पाल ने बताया कि उनका मात्र एक ही लड़का था। काफी मन्नत के बाद बच्चा हुआ था। उन्होंने बताया कि घटना से उनका सब कुछ लूट गया अब उनके पास खोने के लिए कुछ भी नहीं है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट