
अज्ञात चोरों ने किसानों की खोली स्टार और चुराई पाइप
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Feb 04, 2025
- 52 views
संवाददाता श्याम सुंदर पांडेय की रिपोर्ट
दुर्गावती (कैमूर)-- थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों से अज्ञात चोरों के द्वारा इन दिनों किसानों के खेतों पर लगे मोटर और स्टार की चोरी आए दिन किए जाने का मामला प्रकाश में आ रहा है। एक तरफ किसान खाद के लिए परेशान है तो दूसरी तरफ अपने गेहूं की फसल का पटवन करने के लिए लगाए गए मोटर के स्टार और पाइप चोरी से परेशान है ।क्योंकि समरसेबल की मशीन बोरिंग के अंदर होने के कारण किसानो का मोटर तो बच जा रहा है लेकिन स्टार और पाइप गायब हो जा रहा है। बीते सप्ताह एक ही गांव से तीन किसानों का स्टार चोरी कर लिया गया जिसमें दिना यादव पिता स्वर्गीय राम केरा यादव अभिषेक यादव पिता नरेंद्र यादव मुन्ना सिंह पिता जगदीश सिंह तीनों ग्राम मछनहटा तो वही राजेश पांडे पिता स्वर्गीय सत्यनारायण पांडे का स्टार रविवार की रात्रि अज्ञात चोरों के द्वारा चुरा लिया गया जिस संबंध में राजेश पांडे के द्वारा थाने में लिखित आवेदन दे अज्ञात चोरों खिलाफ देकर अवगत कराया गया।
रिपोर्टर