विश्व कैंसर दिवस पर कार्यक्रम
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Feb 05, 2025
- 6 views
रोहतास।विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल जमुहार के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के तत्वावधान में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सह प्रशिक्षण क्षेत्र सासाराम के चलानिया गांव में इंटर्न चिकित्सा छात्रों के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस क्रम में चलानिया गांव की महिलाओं एवं पुरुषों की उपस्थिति में उन्हें कैंसर संबंधी जानकारी एवं उसके रोकथाम को लेकर जानकारी प्रदान की गई ।इंटर्न छात्रों ने कैंसर के उपचार संबंधी जानकारी भी प्रदान किया ।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विभाग के चिकित्सकों एवं कर्मचारियों का भरपूर सहयोग रहा ।कार्यक्रम के दौरान चिकित्सा छात्रों ने पोस्टर के माध्यम से लोगों को कैंसर की जानकारी प्रदान की और इससे बचाव के प्रति उन्हें जागरूक किया ।कैंसर जागरूकता कार्यक्रम के आयोजन में चिकित्सा विज्ञान के इंटर्न छात्र प्रीतम सिकदर ,चंदन वर्मा ,ऋतिक प्रभाकर, आर्यन राज ,निकिता कुमारी ,पप्पू कुमार एवं सदाब यमन की सहभागिता रही।अपने जीवन शैली में बदलाव कर के कैंसर से बचाव किया जा सकता है।
अपने जीवन शैली में बदलाव कर के कैंसर से बचाव किया जा सकता है | हम अपनी खान-पान की आदतों में थोड़ा सुधार के साथ ही प्लस्टिक पदार्थो से बने बर्तनों का उपयोग कम कर के कैंसर जैसी घातक बीमारी से बच सकतें हैं | यह बातें विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय अंतर्गत नारायण पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट एवं अलाइड साइंसेज द्वारा आयोजित सेमिनार में वक्ताओं ने कही | उक्त सेमिनार में कैंसर से रोक-थाम, उपचार, दर्द निवारण हेतु औषधि, पुनर्वास एवं जाच-उपचार की नयी तकनीकों पर वक्ताओं ने अपनी प्रस्तुती दी | मुख्य वक्ताओं में नारायण मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉक्टर नवीन कोटी, नारायण पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट एवं अलाइड साइंसेज के डॉक्टर विभूति, अंशुल कुमार एवं दीपक कुमार सिंघानिया तथा नारायण केयर पुनर्वास केंद्र के नैदानिक मनोविज्ञानिक डॉक्टर गुलज़ार अहमद ने भौतिक रूप से उपस्थित हो कर जानकारी साझा की | इस सेमिनार में ऑनलाइन मोड़ में भी अनेक स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं चिकित्सा विज्ञान के छात्र-छात्राएं जुड़े थे | कार्यक्रम के दौरान बेगुसराय से आखं रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अजीत कुमार, वाराणसी से फ़िज़ियोथेरेपिस्ट डॉक्टर अभिषेक संदिल्या एवं डॉक्टर दिव्या कश्यप तथा मोतिहारी से आयुर्वेदाचार्य डॉक्टर अरशद हुसैन ने अपनी-अपनी विशेषज्ञता पर प्रस्तुति दी | कार्यक्रम में कई कैंसर मरीज भी उपस्थित थे जिन्होंने अपने अनुभव साझा किए | अपने संबोधन में नारायण पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट एवं अलाइड साइंसेज के निदेशक डॉक्टर अवनीश रंजन ने कहा कि कैंसर के विषय में समाज में जितनी ज्यादा जागरूकता होगी उतना हम इस बीमारी से बच सकतें है | उन्होंने सभी प्रतिभागियों से अपील करते हुए कहा कि आप सभी एक स्वास्थ्य देख-भाल कार्यकर्ता हैं इसलिए आप सभी को कैंसर से रोक-थाम के लिए जन जागृति फैलानी चाहिए और इससे खुद भी बचें साथ ही औरों को भी बचाने का प्राण लें | इस जागरूकता सेमिनार में अनेक चिकित्सक गण, नारायण पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट एवं अलाइड साइंसेज के सभी फैकल्टी, छात्र-छात्राएं सहित उनके अभिभावक उपस्थित थे | सत्र समाप्ति के बाद सभी प्रतिभागियों को प्लास्टिक के उपयोग से परहेज करने हेतु सपथ दिलाई गयी | कार्यक्रम आयोजन समिति के साथ-साथ सभी प्रतिभागियों ने जागरूकता मुहीम के लिए बैगनी रंग के रिबन को अपने कॉलर पर लगाया हुआ था | कार्यक्रम के अंत में धन्यबाद ज्ञापन डॉक्टर विजय पठानिया ने दिया |
रिपोर्टर