9 बांग्लादेशी महिलाओं समेत चाल मालिक गिरफ्तार

अपराध शाखा पुलिस की बड़ी कार्रवाई

भिवंडी। पिछले कुछ महीनों से पुलिस प्रशासन ने बांग्लादेशी नागरिकों की खोज अभियान को गंभीरता से लिया है। बीते दो महीनों में भिवंडी पुलिस उपायुक्त क्षेत्र में पुलिस ने 30 से अधिक बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। इसी कड़ी में भिवंडी अपराध शाखा ने ठाकुरपाड़ा इलाके में छापा मारकर 9 बांग्लादेशी महिलाओं को हिरासत में लिया। इनके साथ उन्हें शरण देने वाले चाल मालिक के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है।

पुलिस के अनुसार, कोनगांव पुलिस थाना क्षेत्र के ठाकुरपाड़ा इलाके में स्थित नई मराठी स्कूल के पीछे  दीपक गंगाराम ठाकरे की चाल में कुछ बांग्लादेशी नागरिकों के अवैध रूप से रह रहे होने की सूचना मिली थी। यह जानकारी भिवंडी अपराध शाखा के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जनार्दन सोनवणे को गुप्त सूत्रों से प्राप्त हुई थी। इसके बाद अपराध शाखा की टीम ने छापेमारी कर 9 महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार महिलाओं में सिमा बेगम सिराज बेग (27), रेखा अनिसराम राम (24), रूपा अनिसराम राम उर्फ सती इक्बाल (24), अंजनी हबीज शा (23), शारदा बंसी साहू (42), ममता शारदा साहू (26), पायल राजू साहू (28), पिंकी शारदा साहू (45) और काजल शांतारवन्सी साहू (20) शामिल हैं। ये सभी महिलाएं बांग्लादेश के विभिन्न जिलों से हैं और बिना किसी वैध दस्तावेज के भारत में रह रही थीं। ये सभी महिलाएं ठाकुरपाड़ा में दीपक गंगाराम ठाकरे की चाल में रह रही थीं। इसलिए पुलिस ने नौ महिलाओं के साथ-साथ चाल मालिक के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया है। कोनगांव पुलिस थाने में इनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 336(2), 336(3), 340(2), पासपोर्ट अधिनियम 1920 की धारा 3, 4 और विदेशी नागरिक अधिनियम 1946 की धारा 7(A), 13, 14(A)(B) के तहत केस दर्ज किया गया है। भिवंडी अपराध शाखा ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इन महिलाओं का भारत में आने का मकसद क्या था और इनके संपर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट