
धूमधाम से मनाया गया हरसू ब्रम्ह बाबा का जन्म महोत्सव, निकाली गई भव्य शोभायात्रा
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Feb 07, 2025
- 114 views
अनुमंडल संवाददाता सिगासन सिंह यादव की रिपोर्ट
भभुआं (कैमूर)-- अनुमंडल के चैनपुर में गुरुवार को धूमधाम से हरसू ब्रम्ह बाबा का जन्म महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर भगवानपुर के हरसूवंशी महादेव मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई । इस शोभायात्रा में मंत्री, विधायक, बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय सहित कई गणमान्य लोगों ने भाग लिया। शोभायात्रा में घोड़ा, रथ, सैकड़ों की संख्या मे वाहनों का काफिला देखा गया। आयोजकों ने बताया हरसूवंशी महादेव मंदिर में विद्वानों द्वारा वेद मंत्रों के साथ पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद मंदिर से प्रसाद ग्रहण कर श्रद्धालु शोभायात्रा में शामिल हुए ।शोभा यात्रा में बाजा, गाजा, घड़ी घंट, डीजे के ध्वनि मंत्र के बीच हरसू ब्रह्म बाबा के जयकारे के साथ हजारों सनातनी काफी संख्या में दो पहिया और चार पहिया वाहनों के साथ भाग लिए थे। शोभायात्रा भभुआ-भगवानपुर सड़क से भभुआं के एकता चौक होते हुए चैनपुर स्थित हरसू ब्रह्मधाम पहुंची, जहां बाबा के जन्मोत्सव पर श्रद्धालु उनका सामूहिक दर्शन-पूजन किए। इसके बाद भंडारा में प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर मुखिया सह पैक्स अध्यक्ष भगवानपुर उपेन्द्र पाण्डेय, प्रकाश गौरव पाण्डेय,आकाश पाण्डेय, राकेश दुबे,लाला तिवारी, सहित काफी संख्या मे अन्य लोगों ने भाग लिया।
रिपोर्टर