
गुलाम खान बने रिपाई (आ) भिवंडी के अल्पसंख्यक विभाग जिलाध्यक्ष
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 09, 2025
- 329 views
भिवंडी। भिवंडी शहर के प्रख्यात समाजसेवक और उद्यमी गुलाम मोहम्मद खान ने रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले गुट) में अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ शामिल होकर पार्टी को मजबूती प्रदान की है। कई वर्षों से राजनीति से दूर रहने के बाद, गुलाम खान ने दोबारा राजनीति में वापसी की है और रिपाई (आठवले गुट) का झंडा थाम लिया है। गुलाम खान की नियुक्ति रिपाई के भिवंडी जिलाध्यक्ष महेंद्र गायकवाड़ की उपस्थिति में हुई, जहां उन्हें भिवंडी शहर के अल्पसंख्यक विभाग का जिलाध्यक्ष बनाया गया। इस अवसर पर गुलाम खान के सैकड़ों महिला और पुरुष समर्थक मौजूद थे। जिलाध्यक्ष महेंद्र गायकवाड़ ने गुलाम खान का सम्मान करते हुए उन्हें नई जिम्मेदारी सौंपी और कहा, "गुलाम खान पार्टी के पुराने समर्थक रहे हैं। उन्होंने पहले भी पार्टी को मजबूत किया था और इस बार भी अल्पसंख्यक समुदाय के उत्थान और पार्टी को मजबूती देने का कार्य करेंगे।" गायकवाड़ ने आगे कहा कि गुलाम खान अल्पसंख्यक समाज के लिए लगातार कार्य करते आए हैं और पार्टी उनके हर कदम पर साथ खड़ी रहेगी। उन्होंने भरोसा जताया कि गुलाम खान पार्टी की नीतियों और सिद्धांतों को भिवंडी के हर कोने में पहुंचाने का काम करेंगे। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष महेंद्र गायकवाड़ के साथ पिंट्या पाईकराव, सनाउल्लाह खान, फैज आलम शेख, डॉ. बैतुल्लाह खान, डॉ. शाहिद अंसारी, मुसीर आलम खान, यास्मीन शेख और उनकी महिला टीम सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में रोशन कमिटी के पदाधिकारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पार्टी में शामिल होने के बाद गुलाम खान ने कहा, "मैं रिपाई के साथ पहले भी जुड़ा हुआ था, और आज एक बार फिर से इस पार्टी का हिस्सा बनकर बेहद गर्व महसूस कर रहा हूं। मैं भिवंडी के अल्पसंख्यक समाज के उत्थान और उनकी समस्याओं को हल करने के लिए हरसंभव प्रयास करूंगा।" गुलाम खान की इस नियुक्ति को भिवंडी के अल्पसंख्यक समाज के लिए एक बड़ी उम्मीद के रूप में देखा जा रहा है। उनका समाजसेवा का लंबा अनुभव और लोगों के बीच मजबूत पकड़ निश्चित रूप से रिपाई (आठवले गुट) को नई दिशा देने में सहायक होगी।
रिपोर्टर