
भगवानपुर पुलिस ने दो वारंटीयों सहित 5 लीटर शराब के साथ तीन को गिरफ्तार कर भेजा जेल
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Feb 11, 2025
- 21 views
अनुमंडल संवाददाता सिंगासन सिंह यादव की रिपोर्ट
भभुआं (कैमूर)-- भगवानपुर थाना प्रशासन के द्वारा 5 लीटर शराब के साथ तस्कर सहित दो वारंटीयो को गिरफ्तार कर तीनों को जेल भेजने का मामला प्रकासन में आया जिस संदर्भ में भगवानपुर थाना अध्यक्ष उदय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की पूर्व कोर्ट के दो वारंटी 1 मुरली तिवारी पिता स्वर्गीय रामयद तिवारी ग्राम टेकरा 2 बजरंगी बिंद पिता स्वर्गीय सोमनाथ बिंद ग्राम बुच्चा दोनों थाना भगवानपुर जिला कैमूर का बताया गया तथा तीसरा तस्कर हनुमान घाट के पास गिरफ्तार कर जांच किया गया तो 5 लीटर शराब पाया गया पूछताछ किया गया तो अपना नाम सुभाष पासवान पिता स्वर्गीय सुरेश पासवान ग्राम रामपुर थाना शिवसागर जिला रोहतास का बताया गया भगवानपुर पुलिस के द्वारा लगातार मध्य निषेध के विरुद्ध छापेमारी किया जाता है लेकिन देखा जाए तो जिले में शराब सहित तस्करों की गिरफ्तारी के बावजूद भी तस्करों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही इसमें ज्यादातर युवक बिहार के साथ पड़ोसी राज्य का भी इस कारोबार में संलिप्तता ज्यादा होती जा रही है वही तीनों गिरफ्तार अभिक्तों को भगवानपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल जांच करने के बाद भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया
रिपोर्टर