
बिहार के आरा भोजपुर से मरीज पहुंचा कर घर वापस जा रहे एंबुलेंस ड्राइवर की हुई मौत
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Feb 11, 2025
- 16 views
अनुमंडल संवाददाता सिंगासन सिंह यादव की रिपोर्ट
भभुआं (कैमूर)-- चैनपुर में एक एंबुलेंस ड्राइवर की वाराणसी जाते समय उसकी रास्ते में ही मौत हो गई जिसकी पहचान रिंकू कुमार गुप्ता वाराणसी उत्तर प्रदेश का बताया जा रहा है जिस संदर्भ में चैनपुर थाना अध्यक्ष विजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह 6 बजे किसी अन्य के माध्यम से जानकारी मिला की थाना क्षेत्र के आमाव के पास एक एंबुलेंस ड्राइवर की मौत हो गई है जिसकी सूचना पर पहुंचकर प्रशासन ने शव कब्जे में लेकर चैनपुर थाना आई जहां मौत की खबर सुनकर लंका वाराणसी पर एंबुलेंस ड्राइवर में शोक की लहर छा गई और एक साथ दर्जनों ड्राइवर ने बिहार के चैनपुर थाने में पहुंचकर दुख व्यक्त किया आपको बताते चलें कि एंबुलेंस ड्राइवर रिंकू कुमार गुप्ता बहुत ही गरीब परिवार से विलोम करता था उसके घर का आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय बताया गया यह लंका वाराणसी से डिस्चार्ज मरीज को बिहार के आर भोजपुर जिला छोड़कर घर वापस आ रहे था तभी मोहनिया से मुगलसराय जाने वाले रास्तों में भीषण जाम देखकर मोहनिया से भभुआ होते हुए चैनपुर हाटा बाजार से होते हुए घर जा रहा था कि रास्ते में बहुत तेज गति से सीने में दर्द होने लगा दर्द इस कदर बढ़ा कि ड्राइवर ने गाड़ी को खड़ा कर दिया जिस जगह का नाम चैनपुर थाना क्षेत्र के अमाव गांव बताया जा रहा था गाड़ी को खड़ा कर मलिक को फोन किया कि मुझे सीने में बहुत तेजी से दर्द हो रहा है मुझे दवा लेकर आओ लेकिन महाकुंभ स्नान को लेकर सड़कों पर इतनी भारी भीड़ थी की कोई पहुंच ना सका और ड्राइवर तड़प तड़प कर दर्द से उसकी मौत हो जाती है जहां मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया घर में एक बीवी छोटा-छोटा दो बच्चे बताया गया जो की एंबुलेंस से दूसरे की जान बचाने वाले ड्राइवर अपने खुद ही तड़प तड़प कर दवा के अभाव में अपना दम तोड़ दिया वहीं चैनपुर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम भभुआ कराकर शव को दाह संस्कार के लिए परिजनों को शॉप दिया गया
रिपोर्टर