घायल महिला की इलाज के दौरान हुई मौत

संवाददाता श्याम सुंदर पाण्डेय की रिपोर्ट 

दुर्गावती(कैमूर)-- आपने भाई के लड़के के तिलक में जा रही 34  वर्षीय किरन देवी की मौत बाइक दुर्घटना में इलाज के दौरान हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक किरन देवी पति राजेश्वर बहादुर चौबे  रविवार को थाना क्षेत्र के अपने ससुराल ग्राम दहियाव से रामगढ़ थाना क्षेत्र के मायके  महुवर अपने भतीजे की तिलक में शामिल होने के लिए घर से जारही थी कि दुर्गावती थाना क्षेत्र के ग्राम  कस्थरी के पास अचानक बाइक ब्रेकर कारण अन बैलेंस हो गई और किरन देवी गिर गई। बाइक से गिरने के बाद घायल अवस्था में लोगों ने उन्हें ले  रामगढ़ थाना क्षेत्र के देवहलिया बाजार स्थित प्राइवेट अस्पताल में जांच पड़ताल कराई तथा सर में टांका लगवाया। लेकिन ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था मंगलवार को किरन देवी की हालत बिगड़ी जहां से उन्हें लेकर मायके के परिजन वाराणसी की ट्रामा सेंटर इलाज के लिए पहुंच गए, जहां इलाज के दौरान उनकी  मृत्यु हो गई। ट्रामा सेंटर से शव को पोस्टमार्टम किए जाने के बाद  बुधवार को शव को परिजनों को सौंप दिया गया। शव जैसे ही थाना क्षेत्र के ग्राम दहीयावां पहुंचा  की पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छा गया। किरन देवी अपने पीछे एक बच्चे और एक बच्ची को छोड़कर चली गई जो स्नातक के छात्र है। गोतिया परिवार तथा मायके से आए परिजनों के करुण क्रंदन  से सबकी की आंखें नम हो गई।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट