पंचायत समिति ग्राम पंचायत खामीदौरा भाग 1 की सदस्य नूतन देवी ने संसद सदस्य सुधाकर सिंह को सौंपा ज्ञापन

संवाददाता श्याम सुंदर पाण्डेय की रिपोर्ट 

दुर्गावती(कैमूर)-- पंचायत समिति दुर्गावती की 2024_ 25 की षष्ठम वित्त मद, और 2025_ 26 के 15 में वित्त ग्राम पंचायत खामी दौरा की एक भी योजना का चयन न करना प्रखंड प्रमुख और कार्यपालक सह प्रखंड विकास पदाधिकारी दुर्गावती का मनमानी प्रतीत होता है। तथा 2023 और 24 में ली गई योजना का कार्यादेश न देना घोर आनिमियतता दर्शाती है। इसका गुहार लेकर संसद के पास पंचायत समिति सदस्य पहुंची जिस पर सांसद महोदय ने जिलाधिकारी कैमूर को लिखा है कि ग्राम पंचायत खामी दौरा के साथ राशि आवंटन में भेदभाव किया गया है इसको अपने स्तर से देखकर समान रूप से योजना दिया जाए तथा पुराने वर्ष की योजना का कार्य आदेश दिया जाए जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्य हो सके। पंचायत का विकास बाधित देखकर सांसद बहुत सख्त है उन्होंने कहा कि किसी भी पदाधिकारी की मनमानी हमारे रहते नहीं हो सकता।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट