ट्रैक्टर की ट्राली पलटने से दो की मौत 17 घायल

संवाददाता सुचित पाण्डेय की रिपोर्ट 

रामपुर(कैमूर)-- प्रखंड के झाली मे बड़ी घटना टैक्टर की टाली पलटने से 2  की मौत कई घायल। मिली जानकारी के अनुसार शिवरात्र के अवसर पर बड़़वा बाबा पहाड़ी दर्शन करने जा रहे साबार थाना अंतर्गत बाज़ीपुर  गांव  के ग्रामीणों की ट्रेक्टर झाली गांव मे पलट गयी जिसमे बाजिपुर निवासी 8 वर्षीय रिया कुमारी पिता विंध्याचल बिंद व चेनारी थाना अंतर्गत चोर गांव निवासी  60 वर्षीय रामचंद्र बिंद पिता सीताराम बिंद बेटी के यहा बाजिपुर आये थे और दर्शन के लिए जा रहे की मौत हो गयी। वहीं घटना में 17 लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंचे थाना प्रशासन द्वारा ग्रामीणों की सहयोग से घायल सभी लोगों को अस्पताल भेजा गया, वही शव का पंचनामा कर अंतिम परीक्षण हेतु सदर अस्पताल भभुआं भेज दिया गया। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट