
महाशिवरात्रि के अवसर पर निकाली गई शिव विवाह शोभायात्रा
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Feb 26, 2025
- 260 views
कैमूर-- जिला के कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत महाशिवरात्रि के अवसर पर नगर पंचायत कुदरा शिव चौक से निकाली गई शिव विवाह शोभायात्रा। आपको बताते चलें कि पौराणिक कथाओं के अनुसार महाशिवरात्रि शिव और माता पार्वती के मिलन का प्रतीक है,फाल्गुन मास कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को शिवजी ने वैराग्य को त्याग माता पार्वती से विवाह कर गृहस्थ जीवन में प्रवेश करने किया था, जिस अवसर पर हर वर्ष शिव-गौरी के विवाह उत्सव के रूप में महाशिवरात्रि का आयोजन किया जाता है।महाशिवरात्रि का शाब्दिक अर्थ 'शिव की महान रात है,ऐसा माना जाता है कि शिवरात्रि के दिन भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने से भगवान शिव का आर्शीवाद मिलता है। जिस वजह से महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव की पूजा का विशेष महत्व होता है,इस दिन लोग उपवास भी करते हैं। जिस अवसर पर शिव मंदिर समिति की ओर से समिति के अध्यक्ष आनंद प्रताप सिंह की नेतृत्व में, नगर पंचायत कुदरा के शिव चौक मंदिर से भगवान शिव की विवाह की शोभायात्रा रथ वाहन गाजे बाजे के साथ आरंभ कर, चकिया मोहल्ला, राष्ट्रीय राजमार्ग होते हुए रामलीला मैदान शिव मंदिर पर पूजा पाठ के उपरांत, कुदरा बाजार होते हुए शिव चौक मंदिर पर संपन्न हुआ। हजारों की संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित हुए तो प्रखंड विकास पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार, अंचलाधिकारी अंकिता कुमारी द्वारा शोभायात्रा पर ध्यान रखा गया वही सुरक्षा के दृष्टिकोण से थाना अध्यक्ष विकास कुमार दलबल के साथ उपस्थित रहे।
रिपोर्टर