2 मार्च को शिविर लगाकर मुफ्त में किया जाएगा इलाज

संवाददाता सूचित पांडेय की रिपोर्ट 

रामपुर(कैमूर)-- प्रखंड के खजुरा में श्री बजरंगबली 10+2 विद्यालय में 2 मार्च को निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 2 मार्च 2025 दिन रविवार को श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा प्रयागराज एवं श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा खजुरा के संयुक्त तत्वाधान में एक निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें सभी रोगों का मुफ्त में जांच कर एवं दवा दिया जाएगा। साथ ही साथ हीमोग्लोबिन, यूरिक एसिड, शुगर, बीपी, ईसीजी का भी निशुल्क जांच किया जाएगा। इस जांच शिविर में प्रयागराज से वरिष्ठ दंत चिकित्सक डॉक्टर एसपी सिंह, डॉक्टर करण चौहान, कर्नल विवेक ,डॉक्टर वैभव वाराणसी बाल रोग, विशेषज्ञ डॉक्टर यूपी सिंह, डॉ रंजन नारायण ह्रदय रोग विशेषज्ञ रांची, डॉ संजय तिवारी नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ राजेश, डॉ शशि नेत्र रोग, डॉ अभिषेक ,डॉक्टर रतन एक्युपंचर, डॉ एमएल गुप्ता फिजीशियन, डॉक्टर आलोक अस्थि रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर सुधांशु अस्थि रोग विशेषज्ञ, डॉ मंजू सिंह स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर पद्मा मिश्रा, डॉ कमला मिश्रा, डॉक्टर उपेंद्र होम्योपैथी ,डॉ के के होम्योपैथी, डॉ प्रदीप डांगा गुरु नस नाड़ी रोग विशेषज्ञ,डॉ रवि शंकर तिवारी आदि डॉक्टरो ने अपनी सेवाएं निशुल्क देंगे । इस चिकित्सा शिविर में पहली बार प्रदीप डांगा गुरु नस नाड़ी रोग विशेषज्ञ ने अपनी सेवाएं दे रहे हैं । भाजपा के  निवर्तमान मंडल अध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ,सह श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा के  कार्यकारिणी सदस्य ने बताया कि इस कार्यक्रम के सहयोगी  श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा प्रयागराज के संयुक्त मंत्री मनीष कुमार सिंह, कार्यकारिणी सदस्य कौशल सिंह शाखा खजुरा के मंत्री प्रदीप कुमार सिंह ,संयुक्त मंत्री राघवेंद्र सिंह अमरेश सिंह मुकुल सिंह , विवेक सिंह, मुकेश सिंह अजीत कुमार सिंह प्रभु शर्मा सूरज पासवान प्रेम पासवान रवि शर्मा आदि लोगों का विशेष सहयोग से यह कार्यक्रम से किया जा रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट