अपराध करने वालों की कोई जाति और मजहब नहीं होता ऐसे कुकृत्य पर कठोर कार्रवाई करने की है जरूरत हेमंत चौबे
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Mar 02, 2025
- 280 views
संवाददाता श्याम सुंदर पाण्डेय की रिपोर्ट
दुर्गावती(कैमूर)-- बिहार में नवादा जिले के पडरिया गांव में हुए महिलाओं और पुरुषों के साथ अत्याचार की घटना पर दुख व्यक्त करते हुए बक्सर के पूर्व में सांसद रहे स्वर्गीय लाल मुनी चौबे के पुत्र हेमंत चौबे ने दुर्गावती बाजार में कही। उन्होंने कहा कि अपराधियों की न कोई जात होती है न मजहब ऐसे लोग विवेक शून्य और समाज के विकृत मानसिकता के लोग होते हैं जो ऐसी घटनाओं को अंजाम देते हैं। इस तरह की घटना से बिहार शर्म सार हुआ है इस घटना में जो भी अपराधी हो उन्हें तत्काल गिरफ्तार कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की जरूरत है। बिहार में इस समय की सरकार को चाहिए कि ऐसे अपराधी तत्व के लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई कर अपराध पर अंकुश लगाया जाय जिससे बिहार में न्यायिक सरकार होने का अच्छा संकेत जा सके। अपराध तो अपराध हीं होता है चाहे छोटा अपराध हो या बड़ा, अपराध की एक ही दावा है अपराधी को कड़ा दंड देना। मैं आशा करता हूं सरकार इस मामले पर दोषियों को कड़ा दंड देगी। जिस तरह का कुकृत्य वहां की महिलाओं के साथ हुआ है और उनकी जमीनों पर दखल कब्जा किया गया है उसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है। इस समय बिहार में डबल इंजन की सरकार चल रही है और बिहार प्रगति के पथ पर है इस प्रगति में जो भी बाधा बने उसके साथ कठोर से कठोरतम कार्रवाई करने की जरूरत है। मेरी संवेदना उन पीड़ित परिवारों के साथ है और भगवान से प्रार्थना करता हूं कि उन्हें जल्द न्याय मिले और जल्द स्वस्थ हो और इस घटना में शामिल सारे अपराधी सलाखों के पीछे हो। कुछ लोगों की गिरफ्तारी हो गई है कानून अपना काम कर रहा है कोई भी अपराधी कानून से बड़ा नहीं है आज नहीं तो कल इस घटना में शामिल सभी लोगों को एक दिन सलाखों में जाना होगा।


रिपोर्टर