
वरीय पुलिस अधीक्षक ने निर्माणाधीन तरियानी छपरा थाना भवन का किया निरीक्षण
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Mar 04, 2025
- 106 views
जिला ब्यूरो चीफ अंकित कुमार उर्फ आकाश साहू की रिपोर्ट
शिवहर----एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने तरियानी छपरा थाना व थाना के निर्माणाधीन भवन का किया निरीक्षण।
निरीक्षण के क्रम में लंबित कांडो का समीक्षा किया गया है, होली पर्व को लेकर बॉडर इलाका में सघन गस्ती चलाने का निर्देश दिया है, वही एसपी ने निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण कर कार्य मे तेजी लाने का निर्देश दिया है।
कहा- भवन निर्माण कार्य मे लापरवाही बर्दाश्त नही किया जाएगा, मौके पर ट्रैफिक डीएसपी भाई भरत कुमार, थाना अध्यक्ष छपरा रोहित कुमार मौजूद।
रिपोर्टर