
नाबालिग अपहृता की दस्तयाबी में तलेन पुलिस को मिली सफलता
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Mar 04, 2025
- 1012 views
तलेन । जिले में गुमशुदा और अपहृत बच्चों की दस्तयाबी हेतु "मुस्कान अभियान के तहत तलेन पुलिस टीम ने एक बड़ी सफलता प्राप्त की है। पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार शर्मा एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सारंगपुर अरविंद सिंह के मार्गदर्शन में थाना तलेन पुलिस टीम ने अपहरण के आरोपी को गिरफ्तार कर अपहृता को दस्तयाब किया है।
घटना का विवरण:
दिनांक 22.01.25 को फरियादी ने थाना तलेन में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी नाबालिग पुत्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, तलेन में परीक्षा देने गई थी, लेकिन बिना बताए कहीं चली गई। फरियादी ने किसी अज्ञात व्यक्ति पर नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाने का संदेह व्यक्त किया। इस पर थाना तलेन में अपराध क्रमांक 13/25 धारा 137(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक राजगढ़ के निर्देशानुसार थाना प्रभारी तलेन द्वारा विशेष टीम का गठन कर "मुस्कान अभियान" के अंतर्गत अपहृता की शीघ्र दस्तयाबी के प्रयास किए गए। पुलिस टीम ने सतत प्रयासों के बाद दिनांक 03.03.25 को नाबालिग बालिका को जीवन ज्योति कॉलोनी, पीथमपुर, धार से आरोपी राजकुमार पिता धनसिंह रुहैला (उम्र 25 वर्ष, निवासी ग्राम करोदी) के कब्जे से दस्तयाब किया।
बालिका के बयान के आधार पर प्रकरण में धारा 87, 64 बीएनएस, 3/4, 5एल/6 पाक्सो एक्ट की बढ़ोतरी करते हुए आरोपी राजकुमार पिता धनसिंह रुहैला को गिरफ्तार कर न्यायालय सारंगपुर में पेश किया गया।
मुस्कान अभियान" की सफलता:
यह कार्रवाई मुस्कान अभियान के तहत की गई, जिसका उद्देश्य गुमशुदा और अपहृत बच्चों की तलाश कर उन्हें सुरक्षित उनके परिवार तक पहुँचाना है। अभियान के अंतर्गत जिलेभर में बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, होटल, फैक्ट्री, धार्मिक स्थलों और संवेदनशील इलाकों में पुलिस सतर्कता बरत रही है।
सराहनीय कार्य करने वाली टीम:
इस सफल अभियान में थाना प्रभारी तलेन निरीक्षक मेहताब सिंह ठाकुर, उप निरीक्षक जीतेन्द्र चौहान, आरक्षक 1028 राहुल लोधी, महिला आरक्षक 899 पूजा सिसोदिया, सैनिक 60 लालसिंह यादव, साइबर सेल प्रभारी उनि. जीतेन्द्र अजनारे, महिला आरक्षक 493 रश्मि शर्मा, आरक्षक अंतिम सोलंकी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
रिपोर्टर