थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों से 3.290 लीटर शराब के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार

संवाददाता जैनेंद्र तिवारी की रिपोर्ट

कुदरा(कैमूर)-- थाना प्रशासन द्वारा थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों से 3.290 लीटर शराब के साथ दो व्यक्तियों को किया गया गिरफ्तार। संदर्भ में जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष विकास कुमार के द्वारा बताया गया, कि थाना प्रशासन द्वारा शराब एवं शराबियों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। जिस क्रम में रात्रि गश्ती के दरमियान गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि थाना क्षेत्र विभिन्न गांवों में धंधेबाजों द्वारा शराब की बिक्री किया जा रहा है। सूचना की पुष्टि हेतु गुप्तचर से मिले सूचना के आधार पर नसेज गांव में छापेमारी किया गया, जहां से शराब के साथ ग्राम वासी पंकज कुमार उम्र 25 वर्ष पिता अजय सिंह को गिरफ्तार किया गया। वहीं थाना क्षेत्र के बिश्रामपुर गांव में ग्रामवासी अरुण चौधरी उम्र 30 वर्ष पिता हीरा चौधरी के यहां छापेमारी कर शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया। शराब की कुल मात्रा 3.290 लीटर है। दोनों धंधेबाजों को स्वास्थ्य जांच के उपरांत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट