
64 पीस अंग्रेजी शराब के साथ एक बाइक जप्त दो तस्कर गिरफ्तार
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Mar 08, 2025
- 116 views
अनुमंडल संवाददाता सिंगासन सिंह यादव की रिपोर्ट
भभुआं(कैमूर)-- अनुमंडल के भगवानपुर थाना क्षेत्र से 64 पीस अंग्रेजी शराब सहित एक बाइक जप्त करने का मामला प्रकाश में आया जिस संदर्भ में भगवानपुर थाना अध्यक्ष उदय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिल की अधौरा क्षेत्र से होकर भगवानपुर की तरफ बाइक से शराब लेकर जा रहा है जीसके पुष्टि के लिए तत्काल गश्ती दल को मौके पर भेजा गया
जहां गस्ती दल ने सूचना की निशान देही पर बाइक को रुकवा कर जांच पड़ताल किया तो बाइक पर बोडा में 64 पीस अंग्रेजी शराब 11. 12 लीटर शराब पाया गया एक बाइक BR 45R 5235 एवं दोनों तस्करों से पूछताछ किया गया तो अपना नाम छोटेलाल सिंह पिता नानहक सिंह दूसरा बाबुंदर प्रसाद दोनों जमुनीनार थाना थाना अधौरा जिला कैमूर का बताया गया वहीं प्रशासन ने दोनों तस्करों को भगवानपुर थाना लाकर भगवानपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल जांच कराने के बाद भभुआं न्यायिक हीरासत में भेज दिया गया।
रिपोर्टर